पाकिस्तान में मीडिया को आजादी कब? शहबाज शरीफ से सवाल पूछने वाले वरिष्ठ पत्रकार नौकरी से बर्खास्त

पाकिस्तान
पाकिस्तान में पत्रकारिता की स्थिति पर सवाल उठाने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से सवाल पूछने के फौरन बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने देश के प्रधानमंत्री से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में सवाल पूछा था, जिसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। एआरवाई के मुताबिक, वरिष्ठ पत्रकार का नाम आजम चौधरी है, जिन्होंने शहबाज शरीफ से पाकिस्तानी मीडिया पर लगे 'मौन' प्रतिबंधों के बारे में सवाल पूछने पर पाकिस्तान सरकार के स्वामित्व वाले पीटीवी से निष्कासित कर दिया गया।

पत्रकार का नौकरी से किया बर्खास्त पत्रकार आजम चौधरी ने बताया, कि 30 जून को पंजाब के गवर्नर हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल उठाने के कुछ घंटों बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था, इस दौरान शहबाज शरीफ के साथ दो मंत्री- इशाक डार और मरियम औरंगजेब भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। आजम चौधरी ने कथित तौर पर पीएम से कहा था, कि पीएमएल (एन) और पीपीपी सहित सत्तारूढ़ गठबंधन दलों द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करने के बावजूद मीडिया स्वतंत्र रूप से कार्य करने में असमर्थ है। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा, "मौजूदा दौर प्रतिबंधों के मामले में सबसे खराब दौर है।" उन्होंने पूछा, कि मीडिया पर प्रतिबंध कब और कैसे खत्म होंगे? हालांकि, उनके सवाल को शहबाज शरीफ ने सवाल टाल दिया और आजम चौधरी से सूचना मंत्री को अपनी चिंताएं बताने को कहा। शहबाज शरीफ ने पत्रकार आजम चौधरी से कहा, कि "अगर आपके पास कहने के लिए कुछ ढंग के सवाल हैं, तो पूछिए।"
 

Back to top button