जागरूक किसानों के पहल पर 12 घंटे के अंदर खराब ट्रांसफार्मर बदला गया

बिजली सुधरने पर विगत 7 दिनों से परेशान ग्रामीणों ली राहत की सांस

डिंडोरी
 बरसात के मौसम में  डिंडोरी जिला के अनेक गांव बिजली की समस्या से परेशान है।कही बिजली के खंभे गिर रहे है तो कही के ट्रांसफार्मर खराब हो रहे है।

बिजली जैसे मूलभूत समस्या को निचले स्तर के कर्मचारी लगातार टाल रहे है,समय में सुधार कार्य नहीं कर रहे है,जिससे क्षेत्र के आमजन कई दिनों तक परेशान रहते है एवं बिजली की एक झलक पाने को तरस जाते है।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत चांदरानी समनापुर के बहरा टोला में विगत 07 दिनों से विद्युत कनेक्शन बंद था ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जिसकी जानकारी समनापुर विद्युत विभाग को दे दी गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई ना ट्रांसफार्मर में कोई बदलाव किया गया।

ग्रामीणों ने बिजली खराब की जानकारी भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू  एवं समनापुर कोषाध्यक्ष रामूसिंह राजपूत के संज्ञान में मामला लाया। समस्या की गम्भीरता को देखते हुए किसान नेता श्री बिहारी ने विद्युत विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों से संपर्क कर तत्काल का जल्द से जल्द निदान करने का निवेदन किया जिसके बाद ट्रांसफार्मर सुधारने का सुधार कार्य 12 घंटे के अंदर ही कर दिया गया,ट्रांसफार्मर ही बदल दिया गया।

Back to top button