राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर दौरा निरस्त

भोपाल

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर में 13 अगस्त को प्रस्तावित दौरा टल गया है। आगे कार्यक्रम की तारीख अभी तय नहीं हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खड़गे के प्रस्तावित दौरे के एक दिन पहले यानी 12 अगस्त को सागर आ रहे हैं। पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने BJP पर आरोप लगाया है कि खड़गे का कार्यक्रम प्रभावित करने के लिए PM का प्रोग्राम तय किया गया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश सरकार को घेरा है। छतरपुर में दलित के चेहरे और शरीर पर मल मले जाने की घटना पर उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, MP में दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग अपमान का घूंट पी रहे हैं। BJP का 'सबका साथ' का नारा दिखावटी और PR स्टंट है।'

खड़गे का यह ट्वीट इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सागर दौरा प्रस्तावित है। वे यहां 100 करोड़ की लागत से बनने जा रहे संत रविदसा मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे।

Back to top button