Redmi 12 5G के साथ भारत में किया लॉन्च

 नई दिल्ली

Redmi 12 series भारत में लॉन्च हो गई है। इसके तहत Redmi 12 4G और Redmi 12 5G को लॉन्च किया गया है। Redmi 12 4G में जहां मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम है, वहीं Redmi 12 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। Redmi 12 5G को पहली बार भारत में पेश किया गया है। इसके अलावा स्नैपड्रैगन Gen 2 प्रोसेसर को भी पहली बार किसी फोन में इस्तेमाल किया गया है। Redmi 12 5G के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।

कीमत
Redmi 12 4G के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। इसमें बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल हैं। Redmi 12 4G को जेड ब्लैक, मूनस्टोन सिल्वर और पास्टल ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

Redmi 12 5G के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। ये कीमतें भी बैंक और एक्सचेंज ऑफर को मिलाकर हैं यानी ये प्रभावी कीमतें हैं। दोनों फोन की बिक्री 4 अगस्त से अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से होगी।

स्पेसिफिकेशन
Redmi 12 सीरीज के इन दोनों फोन में 6.79 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास है और फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 है।

Redmi 12 4G में मीडियाटेक Helio G88 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज है, वहीं Redmi 12 5G में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है। दोनों फोन के साथ वर्चुअल रैम भी है।

Redmi 12 4G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। Redmi 12 5G में भी प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। इसमें भी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Redmi 12 series के दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है। फोन में WiFi, GPS,ब्लूटूथ v5.0, NFC और USB Type-C के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। दोनों फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग मिली है।

Back to top button