Vivo X90 को ब्रिज ब्लू और एस्ट्रॉयड ब्लैक कलर में उपलब्ध

नई दिल्ली

वीवो ने अपनी नई कैमरा फोन सीरीज Vivo X90 को कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत Vivo X90 और Vivo X90 Pro को पेश किया गया है। दोनों फोन 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी की स्टोरेज से लैस हैं। Vivo X90 और Vivo X90 Pro के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन के साथ कंपनी कैमरे के लिए अलग से एक चिपसेट दिया है। Vivo X90 की कीमत 59,999 रुपये (8जीबी+256जीबी) और 63,999 रुपये (12जीबी+256जीबी) है और यह दो कलर ब्रीज ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक में आता है।

Vivo X90 की डिजाइन यूनिक है। इसके बैक पैनल पर फ्लोराइट AG ग्लास का इस्तेमाल किया गया है और मैटे फिनिश है। बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा सेटअप मिलता है। डिस्प्ले की डिजाइन कर्व्ड है। फोन पर Zeiss की ब्रांडिंग भी है। Vivo X90 को ब्रिज ब्लू और एस्ट्रॉयड ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट्स नहीं आते हैं और फोन फिसलता नहीं है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए Vivo X90 को IP68 की रेटिंग मिली है। फोन में हेडफोन जैक नहीं मिलता है। फोन का वजन 214 ग्राम है। ओवरऑल डिजाइन के मामले में Vivo X90 एक प्रीमियम फोन है।

Vivo X90 Pro के साथ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की साइज 6.78 इंच है। डिस्प्ले के साथ कोई समस्या नहीं है। गेमिंग हो या वीडियो स्ट्रीमिंग डिस्प्ले स्मूथ रहती है और कलर्स भी अच्छे हैं। इसकी पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स है। इसके साथ HDR10+ और Widevine L1 DRM का भी सपोर्ट मिलता है जो कि नेटफ्लिक्स जैसे एप्स के एचडी कंटेंट के लिए है। मल्टीमीडिया के लिए इसे एक अच्छी डिस्प्ले वाला फोन कहा जाएगा।

Vivo X90 में एंड्रॉयड 13 आधारित Funtouch 13 मिलता है। इसमें Dimensity 9200 प्रोसेसर है जिसे TSMC 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.05Hz है। मल्टीटास्किंग से लेकर गेमिंग तक के लिए यह प्रोसेसर शानदार है।

 वीवो के फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें कैमरे के लिए अलग से Vivo V2 चिपसेट मिलता है जो कि कैमरे की परफॉरमेंस में चार चांद लगा देता है। फोन के साथ 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है।

Vivo X90 के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जो Zeiss की ब्रांडिंग के साथ आता है। Vivo X90 में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और अन्य कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के डेफ्थ और अल्ट्रा वाइड एंगल दिए गए हैं। सेल्फी के लिए दोनों फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। अगर रौशनी अच्छी है तो Vivo X90 जबरदस्त पोट्रेट फोटो क्लिक करता है। यदि रौशनी कम भी है तो कैमरा निराश नहीं करता है। कैमरे के साथ कई सारे फिल्टर्स मिलते हैं जो कि लाजवाब हैं।

Vivo X90 में 4810mAh की बैटरी है जो कि रेगुलर इस्तेमाल में पूरे दिन साथ देती है। इसके साथ 100W का फास्ट चार्जिर मिलता है। फोन करीब 30-35 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Back to top button