फील्ड कर्मचारियों को सार्थक एप से मुक्त रखने हेतु सौंपा

भोपाल
स्वास्थ्य विभाग में विगत दिनों लागू की गई सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के आदेश से फील्ड कर्मचारियों को फील्ड से ही सार्थक ऐप में अटेंडेंस लगाने की अनुमति दी जाए अथवा इनको सार्थक ऐप में उपस्थिति से मुक्त रखा जाए माननीय रमेशचंद्र शर्मा जी ने इस पर तुरंत स्वास्थ्य मंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर ने की बात कही।

कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष माननीय रमेशचंद्र शर्मा जी  को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रांतीय अधिकारी कर्मचारी एवं पेंशनर्स संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष, प्रमोद तिवारी, जागरूक अधिकारी कर्मचारी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक, उदित भदौरिया, मध्य प्रदेश कुष्ठरोग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एल एस वर्मा, संविदा महिला स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष संगीता मिश्रा ने आज मध्य प्रदेश .

Back to top button