आईफोन 15 को बनाया जाएगा “मेड इन इंडिया” स्मार्टफोन

नई दिल्ली

आईफोन 15 सीरीज का इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि आईफोन 15 की मैन्युफैक्चरिंग तमिलनाडु में शुरू हो गई है। मतलब iPhone 15 एक "मेड इन इंडिया" स्मार्टफोन होगा। इसे भारत स्थित तमिलनाडु की फॉक्सकॉन असेंबलिंग लाइन में बनाया जाएगा। बता दें कि फॉक्सकॉन ताइवान की कंपनी है, जो भारत में आईफोन 15 का प्रोडक्शन करेगी।

कब होगी लॉन्चिंग
ऐसा माना जा रहा है कि आईफोन 15 सीरीज को भारत में अगले माह 12 या 13 सितंबर 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। आईफोन 15 सीरीज में आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो, आईफोन 15 प्रो मैक्स को लॉन्च किया जा सकता है।

क्या दिखेंगे बदलाव
आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल में इस बार डायनमिक आइलैंड फीचर दिया जा सकता है। इससे पहले आईफोन 14 सीरीज के कुछ सेलेक्टेड मॉडल में डायनमिक आइलैंड फीचर दिया जा चुका है। इसके अलावा आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा आईफोन 15 सीरीज में ऐपल A16 बायोनिक चिपसेट दी जा सकती है। वही फोटोग्रॉफी की बात करें, तो आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

भारत में कितने फीसद होता है आईफोन का निर्माण
भारत में कुल 7 फीसद आईफोन 15 का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि भारत में करीब 10 हजार करोड़ रुपये के आईफोन का निर्यात हो रहा है। लेकिन ऐपल भारत में आईफोन 15 का निर्माण बढ़ाना चाहती है। इससे पहले खबरें थी कि टाटा कंपनी भारत में आईफोन का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। लेकिन इसके लिए शायद थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि लगता नहीं है कि इस साल टाटा आईफोन 15 का निर्माण करेगी।

Back to top button