Oppo Watch 4 Pro को टेंपरेचर सेंसर के साथ किया जाएगा लॉन्च

नई दिल्ली

Oppo Watch 4 Pro की लॉन्चिंग जल्द ही चीन में होने वाली है। Oppo Watch 4 Pro की लॉन्चिंग Oppo Find N3 Flip के साथ होने वाली है जो कि कंपनी का नया फोल्डेबल फोन होगा। Oppo का मेगा लॉन्चिंग इवेंट 29 अगस्त को होगा।

Oppo Watch 4 Pro को लेकर खबर है कि इसके साथ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इसमें सेहत संबंधी सभी फीचर्स मिलेंगे। सबसे खास बात यह है कि Oppo Watch 4 Pro को टेंपरेचर सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। Oppo Watch 4 Pro के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलेगा और इसमें दो चिपसेट होंगे जिनमें एक स्नैपड्रैगन W5 Gen 1 और दूसरा BES 2700 होगा।

इसमें 8 चैनल हार्ट रेट ट्रैकिंग और 16 चैनल ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग मिलेगा। इसमें ईसीजी सेंसर भी होगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Watch 4 Pro में 2GB स्टोरेज मिलेगी, हालांकि ओप्पो ने अभी तक अपनी इस वॉच के फीचर्स को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Oppo Watch 4 Pro, पिछले साल लॉन्च हुई Oppo Watch 3 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगी। Oppo Watch 3 Pro को पिछले साल अगस्त में 1.91 इंच की LTPO डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें 1 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

Back to top button