Realme 11x 5g पर भारी छूट, अभी ख़रीदे

realme 11x 5G को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com से खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसके बाद फोन की कीमत कम हो जाएगी। realme 11x 5G की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन के दोनों वेरिएंट की कीमत क्या होगी, बैंक ऑफर्स क्या होंगे और फीचर्स क्या होंगे, चलिए जानते हैं।

realme 11x 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसे 11 फीसद डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद कैशबैक दिया जाएगा। इसे 5,000 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसे 2,667 रुपये की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा।

realme 11x 5G के फीचर्स: यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें 6.72 इंच का डायनेमिक अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले मौजूद है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080*2400 FHD+ है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 33W SUPERVOOC का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिसके साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में realme UI 4.0 दिया गया है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है।

Back to top button