पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक विजय के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये जबर्दस्त बयान, अनसंग हीरो को नहीं भूले कप्तान

नई दिल्ली

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तन के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद जबर्दस्त बयान दिया है। रोहित ने जहां शतकवीर विराट कोहली और केएल राहुल की प्रशंसा की वहीं अनसंग हीरो यानी ग्राउंड स्टाफ को भी नहीं भूले। उन्होंने कहा कि मैदानकर्मी अगर कड़ी मेहनत नहीं करते तो मैच कंप्लीट नहीं हो पाता। बता दें कि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच बारिश से प्रभावित रहा। मैच का नतीजा रिजर्व डे पर (सोमवार) निकला। रविवार को बारिश के कारण सिर्फ 24.1 ओवर का ही खेल हो पाया था। अगले दिन बारिश ने फिर खलल डाला, जिसकी वजह से खेल थोड़ा देर से शुरू हुआ। हालांकि, मैदानकर्मियों ने मैदान को सुखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और मैच पूरा हुआ।

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद रोहित ने कहा, ''हमें बस थोड़े गेम टाइम की जरूरत थी। इस मैच में हमें गेम टाइम मिला। यह मुकाबला मैदानकर्मियों की वजह से ही संभव हो सका। मुझे मालूम है कि पूरे मैदान को ढकना और कवर हटाना कितना मुश्किल काम है। मैं अपनी पूरी टीम की तरफ से मैदानकर्मियों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।'' रोहित ने बल्लेबाजी को लेकर कहा, ''रविवार को जब हमने शुरुआत की तब से ही शानदार प्रदर्शन रहा। हमें पता था कि विकेट अच्छा है और हमें बारिश से तालमेल बिठाना होगा। कोहली और राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने सेट होने के बाद शानदार बैटिंग की।''

रोहित ने आगे कहा, ''हमने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उसमें कई सकारात्मक चीजे थीं। ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दी। विराट की पारी शानदार रही और  केएल ने चोट से वापसी करने के बाद कमाल की इनिंग खेली। केएल को टॉस से सिर्फ 5 मिनट पहले ही बताया गया था कि वह खेल रहे हैं।'' बुमराह ने लंबे अरसे बाद वनडे मैच में बॉलिंग की थी। उन्हें चोट के कारण कई महीने बाहर रहना पड़ा। रोहित ने कहा, ''बुमराह अच्छे टच में दिख रहे हैं। उन्होंने गेंद को दोनों तरफ स्विंग किया। उन्होंने पिछले 8-10 महीनों में वाकई कड़ी मेहनत की है।''

गौरतलब है कि टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 356/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। रोहित ने 49 गेंदों में 56 और गिल ने 52 गेंदों में 58 रन का योगदान दिया। कोहली 94 गेंदों में 122 और राहुल 106 गेंदों में 111 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन जोड़े, जो वनडे एशिया कप इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। पाकिस्तान ने जवाब में 32 ओवर में महज 128 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 5 विकेट अपनी झोली में डाले। भारत ने 228 रन से विजयी परचम फहराया। यह भारत की वनडे में पाकिस्तान के विरुद्ध सबसे बड़ी जीत है।

 

Back to top button