भारतवंशी सांसद कृष्णमूर्ति ने सिएटल पुलिस से जाह्नवी की मौत की गंभीरता से जांच करने का आग्रह किया

वाशिंगटन
 भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने  सिएटल पुलिस से भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की दुखद मौत की जांच को गंभीरता से आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

जाह्नवी कंडुला (23) की मौत का उपहास उड़ाने वाले सिएटल के एक पुलिस अधिकारी के बारे में कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘जाह्नवी कंडुला की मौत एक भयानक त्रासदी थी और उसकी मृत्यु से हुई क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती…किसी को भी इसका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।’’ भारतीय छात्रा की तेज रफ्तार पुलिस कार की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘जाह्नवी की मौत पर जानकारी देने के दौरान एक सिएटल पुलिस अधिकारी द्वारा उसके जीवन के मूल्य पर सवाल उठाने संबंधी रिकॉर्डिंग घृणित और अस्वीकार्य है। मैं सिएटल पुलिस विभाग से आग्रह करता हूं कि वह इस मामले में अपनी जांच को उस गंभीरता के साथ आगे बढ़ाए।’’

वाशिंगटन के नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी की स्नातक की छात्रा जाह्नवी को 23 जनवरी, 2023 की रात को एक पैदल यात्री क्रॉसिंग पर पुलिस के वाहन ने टक्कर मार दी थी।

डैनियल ऑडरर का एक बॉडीकैम रिकॉर्डिंग वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है – हां, बस एक चेक लिखो। 11,000 अमेरिकी डॉलर का। वह वैसे भी 26 साल की थी, उसका जीवन मूल्य सीमित था।’’

सर्वसम्मति से पारित एक प्रस्ताव में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन एसोसिएशन (एनएफआईए) ने सभी संबंधित अधिकारियों से जांच, सामुदायिक भागीदारी को प्राथमिकता देने और सभी व्यक्तियों, पीड़ितों एवं पीड़ा और दुःख में समुदाय के अधिकारों तथा सम्मान को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

एनएफआईए ने वाशिंगटन में उच्चतम स्तर पर इस मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाने के लिए अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू की सराहना की।

‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट’ ने एक बयान में कहा कि इस चौंकाने वाले फुटेज को देखकर स्तब्ध हैं। संगठन ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अधिकारी को जवाबदेह ठहराया जाएगा और जाह्नवी कंडुला के परिवार को न्याय मिलेगा।’’ भारतीय अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल ने इस घटना की कड़ी निंदा की।

अमेरिकी संसद में यूक्रेन को मदद देने पर बहस के बीच जेलेंस्की के कैपिटल हिल आने की संभावना

वाशिंगटन,
 यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने के लिए अमेरिका आएंगे और इस दौरान उनके अगले सप्ताह अमेरिकी संसद भवन (कैपिटल हिल) आने की भी संभावना है।

जेलेंस्की की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका की संसद में रूस के हमले से जूझ रहे यूक्रेन को 21 अरब डॉलर की सैन्य और मानवीय सहायता देने पर बहस चल रही है। यात्रा की जानकारी सांसदों के दो सहयोगियों ने अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर दी।

आरिफ अल्वी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से शांति सुनिश्चित करने का किया आह्वान

इस्लामाबाद
 पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सभी देशों को समान अवसर प्रदान करने और समान विकास एवं सुचारू व्यापार के लिए शांति सुनिश्चित करने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भूमिका निभाने का आग्रह किया है।

राष्ट्रपति भवन मीडिया विंग के एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

अल्वी ने राष्ट्रपति भवन में पाकिस्तान में विदेशी राजनयिकों के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए हर तरफ सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने, शांति और आपसी व्यापार के लिए प्रयासों को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शांति की स्थापना के लिए शोषण के उन्मूलन और दोहरे मानकों को समाप्त करने की आवश्यकता है। शांति सम्मेलनों पर हस्ताक्षर और उनका उल्लंघन एक साथ नहीं चल सकता।

राष्ट्रपति ने कहा, "पाकिस्तान चाहता है कि विकसित देश 'एक मानवता' के आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए सूचना प्रौद्योगिकी में अपनी विशेषज्ञता पाकिस्तान के साथ साझा करें और उन्हें अपने संसाधनों को अपनी सीमाओं के बाहर के लोगों की भलाई के लिए भी खर्च करना चाहिए।'
उन्होंने दुनिया से अगली पीढ़ियों की बेहतरी के लिए सहयोग बढ़ाने का आग्रह किया और कहा कि विकास के असमान अवसरों ने विकासशील देशों के लिए प्रतिभा पलायन की समस्या पैदा कर दी है। इसके बावजूद, उन्होंने शिक्षा पर भारी संसाधन खर्च किए हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आपसी लाभ के लिए निवेश और व्यापार करने के लिए कई अवसर प्रदान किए हैं।

 

Back to top button