श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

हैदराबाद
श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को आईसीसी विश्वकप के आठवें एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं।

आज यहां राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम, उप्‍पल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है। श्रीलंका की टीम में धीक्षणा की वापसी हुई है वहीं रजिता को एकादश से बाहर रखा गया है। पाकिस्तान में भी एक बदलाव किया गया है। फखर जमान को बाहर कर शफीक को एकादश में शामिल किया गया है।

दोनों देशों की टीमें इस प्रकार है
श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर),सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका,धनंजय डीसिल्वा, दसून शानका (कप्तान),दुनिथ वेल्लालगे, महीश थीक्षणा, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक़,अब्दुल्लाह शफ़ीक़, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सऊद शकील,इफ़्तिख़ार अहमद, शादाब ख़ान, मोहम्मद नवाज़, हसन अली, शाहीन शाह अफ़रीदी और हारिस रउफ़

 

Back to top button