अब बंगाल में ‘मोदी सुनामी’ का इंतजार, विधानसभा चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर बोले शुभेंदु अधिकारी

नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को दावा किया कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन का पश्चिम बंगाल की राजनीतिक स्थिति पर असर पड़ेगा, जहां 2024 के लोकसभा चुनावों में “मोदी सुनामी” आने का इंतजार किया जा रहा है। पत्रकारों से बात करते हुए, अधिकारी ने छत्तीसगढ़ के बंगाली समुदाय को धन्यवाद दिया और दावा किया कि भाजपा के लिए उनके भारी समर्थन ने राज्य के विधानसभा चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा, “मुझे छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं का फोन आया और उन्होंने मुझे ‘बंगाल फैक्टर' के लिए धन्यवाद दिया।” उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक लहर है। असली सुनामी का इंतजार है। लोकसभा चुनाव में हम मोदी सुनामी देखेंगे।” अधिकारी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव नतीजों का असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा पर भी पड़ेगा।

उन्होंने कहा, “हम बंगाल में ठोस परिणाम देखेंगे और यहां इस भ्रष्ट और परिवारवादी सरकार का खात्मा निश्चित है। पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता तीन राज्यों में मिली इस जीत का जश्न मनाएंगे।” आगामी लोकसभा चुनावों से कुछ महीने पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाती नजर आ रही है।

Back to top button