धार जिले की अंडर -18 क्रिकेट टीम घोषित

 धार
इंदौर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट स्पर्धा जो खरगोन जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 11/12/2023 से आयोजित की जाएगी इस हेतु धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दिनांक 08 .12 .2023 को स्थानीय उदय रंजन क्लब मैदान पर चयन ट्रायल आयोजित किया गया जिसमें अंडर- 18 की क्रिकेट टीम की घोषणा की गई चयन प्रमोद फाटक , राजेंद्र सिंह चौहान ,आलोक दुबे एवं दीपक मुदलियार ने किया चयन स्पर्धा में जिले की समस्त तहसीलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया चयनित टीम इस प्रकार है।

प्रभात शर्मा (कप्तान), (धार), दीपक पारगी (बदनावर) ,हर्ष दीप (बदनावर ),अरमान खान( केसूर) आदर्श जाट (धार), युवराज सिंह ( पीथमपुर) उज्जवल चौधरी( बगड़ी) निलेश चौन्गढ  (धार), रोहित वर्मा (डही) मोनू सरोज,(पीथमपुर) प्रांजल अलावा (धरमपुरी), नीलेश पटेल (उपकप्तान) (बाकानेर), आदित्य सक्सेना(धार),दर्शन गांधी , वेदांश परमार(धार) , यश चौहान (धार )खरगोन दौरे है तू टीम के कोच आलोक दुबे एवं मैनेजर स्वराज तड़वाल रहेंगे चयनित टीम को एसोसिएशन के चेयरमैन श्रीमंत करन सिंह जी पवार, अध्यक्ष प्रदीप जोशी ,उपाध्यक्ष धीरेंद्र दीघे , विनोद जी मित्तल, डॉ अजेश माइकल सुनील सचान आदि ने बधाई प्रेषित की!यह जानकारी एसोसिएशन के प्रवक्ता कुशल शर्मा ने दी.

Back to top button