कलाकार टेशू डोंगरे का निधन

रायपुर

ढेर सारी फिल्म, शॉर्ट फिल्म, नाटकों और गीतों में चरित्र अभिनेता की भूमिका निभाने वाले कलाकार टेशु डोंगरे का आज सुबह निधन हो गया।  सत्ती बाजार निवासी टेशू डोंगरे का मारवाड़ी शमशान घाट में शनिवार की दोपहर को अंतिम संस्कार किया गया। निधन की खबर से कला जगत में शोक की लहर है।

उल्लेखनीय हैं कि टेशू डोंगरे का कल बीती रात अचानक स्वास्थ्य खराब हुआ और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया जहां आज सुबह उनका निधन हो गया। टेशू डोंगरे इस उम्र में भी कला और अभिनय के प्रति इतने समर्पित थे कि दूर-दूर तक छोटा सा रोल करने पहुंच जाया करते थे। उनके निधन की खबर से समूचे कला जगत में अशोक की लहर व्याप्त हो गई है। उनके निधन की सूचना मिलते ही निमार्ता निर्देशक संतोष जैन, मनोज वर्मा, सतीश जैन, राज वर्मा, डा. अजय सहाय, देवेन्द्र पाण्डेय, उपासना वैष्णव, अनुमोद राजवैद्य, नितेश लहरी, प्रभाकर बर्मन, निमार्ता व अभिनेता दिनेश साहू, डोमार सिंह ठाकुर, जेएम दास समेत अन्य कलाकारों एवं निमार्ता निर्देशकों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Back to top button