iQOO Z9 5G: धमाकेदार लॉन्च, जानें खासियतें और कीमत

अगर आप 20 हजार रुपये के बजट सेगमेंट में 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोचें, तो आपको ढ़ेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन सभी ऑप्शन में कुछ न कुछ कमी देखने को मिलती है। हाल ही में iQOO Z9 5G को लॉन्च किया गया है। ऐसा दावा किया रहा है कि फोन यूथ की सभी जरूरतों को पूरा करता है। इन दावों में कितना दम हैं? आइए जानते हैं आज के रिव्यू में…
 
डिजाइन

फोन के रियर में ब्रस्ड पैटर्न वाली डिजाइन दी गई है, जो इसे बाकी स्मार्टफोन अलग है। फोन दो कलर ऑप्शन ब्लू और ग्रीन में आता है। मुझे पर्सनली ग्रीन कलर ऑप्शन ज्यादा पसंद आया है। फोन के कार्नर राउंड है। बाकी फोन बॉक्सी डिजाइन में आता है। मतलब फ्रंट बैक और साइड से फोन फ्लैट है। फोन के बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, स्पीकर और सिम-ट्रे का ऑप्शन मिल जाता है। राइट साइड पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। iQOO डिजाइन के हिसाब से एक अच्छा स्मार्टफोन है।

इन हैंड फील

फोन में बड़े स्क्रीन साइज में आता है। ऐसे में वन हैंडेड इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है। हालांकि गेमिंग और वीडियो देखने के दौरान बड़ी स्क्रीन होने की वजह से अच्छा एक्सपीरिएंस मिलता है। फोन काफी लाइटवेट है। इसका वजन 188 ग्राम है। ऐसे में ज्यादा देर फोन होल्ड करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। साथ ही फोन में अच्छी ग्रिप मिलती है। इसके अलावा फोन काफी पतला है। इसकी थिकनेस 7.83mm है। ऐसे में फोन में अच्छा इनहैंड फील मिलता है।

डिस्प्ले

फोन में एक बड़ी 6.67 इंच फुल एचडीप्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। पर्सनल यूज की बात करें, तो मुझे 6.3 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन पसंद आते हैं। लेकिन अगर आप फोन में इंस्टा रील एडिट करते हैं, वीडियो देखते हैं, तो आपके लिए 6.7 इंच एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें 60Hz से लेकर 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन की डिस्प्ले काफी ब्राइट है। यह 1800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में Dragontrail Star 2 plus ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। अगर ग्लास प्रोटेक्शन की छोड़ दें, तो डिस्प्ले के हिसाब से फोन ठीक है। फोन में काफी अच्छे कलर्स मिलते हैं।

कैमरा

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा 50MP 4K OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा एक अन्य 2MP कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के मेन कैमरे से काफी अच्छी फोटो क्लिक होती है। फोन के पोर्टेट मोड से शानदार फोटो क्लिक होती है। दिन के साथ ही मेन कैमरा रात के वक्त लाइट को अच्छे से कैप्चर करता है। वही फोन से अच्छी मैक्रो फोटो क्लिक कर सकते हैं। हालांकि फोन में आपको अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को नहीं मिलेगा। फोन से 30fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फोन में OIS सपोर्ट दिया गया है, जिससे अच्छी स्टेबल वीडियो कैप्चर कर पाएंगे। फोन में आपको मून मूड मिल जाएगा, जो 20k जूम के साथ आता है। फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा सेंसर दिया गया है, जिससे अच्छी फोटो और वीडियो कैप्चर कर पाएंगे। फोन में व्हाइट बैंलेस अच्छा है। इसके अलावा अच्छी स्किन टोन मिलती है। फ्रंट कैमरे में एक्स्ट्रा व्हाइट लाइट देखने को नहीं मिलती, जो फ्रंट का अच्छा पार्ट है।

प्रोसेसर

फोन मीडियाटेक डिमेंसिटी 7200 5G चिपसेट के साथ आता है। अगर अपने एक्सपीरिंस की बात करूं, तो फोन डेली टॉस्क में स्मूथ एक्सपीरिएंस देता है। जब मैं इंस्टा पर रील एडिट कर रहा था, उस वक्त फोन में ज्यादा हीट या लैग का इश्यू देखने को नहीं मिला। आमतौर पर महंगे फोन इंस्टा रील में ज्यादा इफेक्ट डालने पर हीट होने लगते हैं, लेकिन अच्छा है कि इसमें ऐसा देखने को नहीं मिला है। फोन करीबह 7.35 लाख Antutu स्कोर के साथ आता है। फोन में हल्फी-फुल्की गेमिंग की जा सकती है। हालांकि हायर ग्रॉफिक्स वाले गेम ज्यादा देर तक खेलना चाहते हैं, तो आपको अन्य ऑप्शन पर ध्यान देना चाहिए। अगर परफॉर्मेंस की बात की जाएं, तो 20 हजार प्राइस सेगमेंट के बेस्ट स्मार्टफोन में शामिल है।

सॉफ्टवेयर अपडेट

iQOO Z9 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Funtouch OS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन में 2 साल एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है। फोन के साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है। जो इस प्राइस प्वाइंट के हिसाब से काफी अच्छा है।

कनेक्टिविटी फीचर

फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 के साथ ड्यूल सिम स्लॉट 8 5G बैंड्स दिए गए हैं, जो इसे फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन बनाता है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन 128 जीबी और 256 जीबी दिया गया है।

बैटरी

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी फुल चार्ज में पूरी दिन आराम से निकाल देती है। लेकिन यह भी सच है कि फोन बैटरी परफॉर्मेंस अपने फोन इस्तेमाल पर निर्भर करता है। अगर मैं अपने यूज की बात करूं, तो मैंने फोन में करीब आधे घंटे यूट्यूब पर म्यूजिक देखा। दिनभर वॉट्सऐप और इंस्टा चलाया। इसके बावजूद शातक फोन की बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 20 फीसद तक बची थी। फोन के साथ 44W फास्ट चार्जिंग एडॉप्टर दिया गया है।

हमारा फैसला

iQOO Z9 5G 20 हजार रुपये से कम कीमत में 5G कनेक्टिविटी के साथ डेली यूज वाले सारे फीचर ऑफर कर रहा है। हालांकि अल्ट्रा वाइड कैमरा, 3.5mm ऑडियो जैक, और फास्ट चार्जिंग जैसे कुछ फीचर से समझौता करना पड़ेगा। इसके बावजूद इसे बजट वाला कम्पलीट पैकेज फोन कहा जाएगा। क्योंकि iQOO Z9 ने 20 हजार रुपये से कम कीमत में डेली यूज के साथ पावरफुल चिपसेट देकर इस सेगमेंट में कंप्टीशन को बढ़ा दिया है।

Back to top button