भाजपा जुमला पार्टी है, दस साल में कोई गारंटी नहीं पूरी की, कांग्रेस की राजयसभा सांसद रंजीत रंजन का महासमुन्द में हमला

महासमुन्द.

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन महासमुंद दौरे पर रहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता लेकर भाजपा पर जमकर वार किया। रंजीत रंजन ने कहा कि लोकसभा के पहले चरण के वोटिंग के बाद विपक्षी जुमला पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता जो बयानबाजी कर रहे हैं वो प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।

उन्होंने पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि, वो शायद ये भूल रहे हैं कि वो पार्टी के प्रचारक के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री भी हैं। प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नही बल्कि सभी के हैं पहले चरण के वोटिंग के बाद विपक्षी घबरा गये हैं। रंजन ने कहा कि जुमला पार्टी 2014 में जो गारंटी दी थी, उसे पूरा किये क्या ? कालाधन वापस आया क्या ? 15 लाख रुपये सभी के खाते मे आये क्या? बेरोजगारी कम हुई, GST सरलीकरण हुआ क्या ? महंगाई कम हुई क्या? प्रधानमंत्री व गृहमंत्री क्या जनता के बीच आकर कह सकते हैं, क्या नौकरी मिली क्या, जितने भी वादे किये उन में से 70 फसीदी भी पूरा नहीं किया। रंजीत रंजन ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र मे 5 न्याय और 25 गारंटी हैं। जिसमे युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, मजदूर न्याय, हिस्सेदारी न्याय शामिल हैं। वहीं रंजीत रंजन के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया, जिला भाजपा के प्रवक्ता महेंद्र जैन ने कहा कि यह चुनाव है चुनाव को चुनाव की दृष्टि से देखा जाना चाहिए, हमारा लक्ष्य 400 पार है और हमारा केंद्रीय नेतृत्व इसके लिए लगातार प्रयास में है, लोगों को जागरूक कर रहे है, कांग्रेस के पास नेता नहीं है, केवल 2 नेता बचे हैं जो जुमले बाज हैं।

Back to top button