लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मप्र की छह सीटों पर 11 बजे तक 28.15 प्रतिशत मतदान

भोपाल,
आम चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक लगभग 28.15 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह सभी छह लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि 11 बजे तक दमोह में 26.84 प्रतिशत, होशंगाबाद में 32.40 प्रतिशत, खजुराहो में 28.14 प्रतिशत, रीवा में 24.46 प्रतिशत, सतना में 30.32 प्रतिशत और टीकमगढ़ में 26.96 प्रतिशत मतदान हुआ।

शुरुआती मतदाताओं में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हैं जो दमोह लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार हैं। पटेल ने 2019 में भी दमोह का प्रतिनिधित्व किया था।

सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार सतना लोकसभा सीट पर हैं, जबकि सबसे कम सात उम्मीदवार टीकमगढ़ में चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य के 47 विधानसभा क्षेत्रों में फैले छह निर्वाचन क्षेत्रों में 2,865 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार से है।

राज्य भाजपा प्रमुख वी डी शर्मा खजुराहो सीट से दूसरा कार्यकाल चाह रहे हैं।

समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन खारिज होने के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) शर्मा के खिलाफ ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी पूर्व आईएएस अधिकारी आर बी प्रजापति का समर्थन कर रहा है।

 

Back to top button