पाकिस्तान मूल के अमेरिकी अरबपति कारोबारी साजिद तरार ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े

इस्लामाबाद
पाकिस्तान मूल के अमेरिकी अरबपति कारोबारी साजिद तरार ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम जरूर बनेंगे। पीएम मोदी न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के लिए भी अच्छे नेता हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलना चाहिए।

बाल्टीमोर में पाकिस्तानी मूल के कारोबारी साजिद तरार ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत के सबसे ताकतवर नेता के साथ अच्छे प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मोदी की जीत की भविष्यवाणी भी की। दावा किया कि वो तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी एक शानदार नेता हैं। वह जन्मजात नेता हैं। वह एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा किया और अपनी राजनीतिक साख को दांव पर रखा। मुझे उम्मीद है कि मोदी जी पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।"

पाकिस्तान में शांति भारत के लिए भी अच्छी
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिए भी शांतिपूर्ण पाकिस्तान अच्छा होगा। पाकिस्तान इस वक्त भयंकर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) सहित देश के कई हिस्सों में अशांति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है। महंगाई चरम पर पहुंच गई। पेट्रोल की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। आईएमएफ कर बढ़ाना चाहता है। बिजली की लागत बढ़ गई है। हम निर्यात करने में सक्षम नहीं हैं। पीओके में विरोध मुख्य रूप से बिजली बिलों में बढ़ोतरी के कारण है।

शहबाज की क्षमता पर उठाए सवाल
साजिद ने पीओके के लोगों को आर्थिक मदद देने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के फैसले पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "पैसा कहां से आएगा? वह आईएमएफ से नए सहायता पैकेज पर चर्चा कर रहे हैं। पाकिस्तान वित्तीय संकट से गुजर रहा है। ऐसे बुरे वक्त में शहबाज शरीफ का यह फैसला सही नहीं है।"

पाकिस्तान को मोदी जैसा नेता चाहिए
उन्होंने आगे कहा, "अफसोस की बात है कि पाकिस्तान में जमीनी स्तर के मुद्दों को सुलझाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। निर्यात कैसे बढ़ाया जाए? आतंकवाद पर नियंत्रण कैसे लाया जाए और कानून व्यवस्था में सुधार कैसे किया जाए, इन मुद्दों पर चर्चा और काम किया जाना चाहिए। वर्तमान में, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में अशांति है और राजनीतिक अस्थिरता है।" तरार ने कहा, हम चाहते हैं कि हमें कोई ऐसा नेतृत्व मिले जो हमें इन सभी मुद्दों से दूर अगले स्तर पर ले जा सके।

गौरतलब है कि तरार 1990 के दशक में अमेरिका आकर बस गए थे और पाकिस्तान की सत्ता में बैठे लोगों से उनके अच्छे संपर्क माने जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि भारत में 97 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। मैं वहां मोदी जी की लोकप्रियता देख रहा हूं और 2024 में भारत का शानदार उदय होते देख रहा हूं। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीखेंगे।’’

 

Back to top button