बीजापुर में स्मॉल एक्शन टीम के दो नक्सलियों को पकड़ा, कंपनी कमांडर की हत्या में थे शामिल

बीजापुर.

दरभा छसबल कैंप में पदस्थ कंपनी कमांडर की हत्या में शामिल स्मॉल एक्शन टीम के दो नक्सलियों को जैगुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इन फरार नक्सलियों की कई दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि छसबल कैंप दरभा में पदस्थ कंपनी कमांडर तिजाउ राम भुआर्य की हत्या में शामिल स्मॉल एक्शन टीम के दो नक्सलियों को पकड़ा गया है।

छसबल कैंप दरभा में पदस्थ कंपनी कमांडर तिजाउ राम भुआर्य की हत्या में शामिल स्मॉल एक्शन टीम के डीएकेएमएस अध्यक्ष दशरू आरकी (32) पुत्र सोमा आरकी निवासी नरगोपारा जैगुर व मिलिशिया डिप्टी कमांडर मंगलू कवासी पुत्र मंगड़ू कवासी (30) निवासी डोंगरापारा जैगुर थाना जांगला को सूचना के आधार पर शुक्रवार को जैगुर से पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि उक्त नक्सली छसबल कंपनी कमांडर की हत्या सहित 7 फरवरी 2024 को बेंचरम में स्थापित जिओ मोबाइल टावर में आगजनी व 8 मार्च 2024 को तेलीपेंटा के ग्रामीण पुसू हेमला की हत्या में भी शामिल थे। पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ जांगला थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्ययालय में पेश किया गया है।

Back to top button