घर में हो रही है धन की कमी, जल्द अपनाएं ये वास्तु टिप्स

अगर आप उन लोगों में से हैं जो जिंदगी में पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं.हालांकि, इस सब के बावजूद भी आपको जीवन में तरक्की नहीं मिल पा रही है तो वास्तु की कुछ गलतियां इसका कारण हो सकती है तो चलिए हम आपको कुछ गलतियां के बारे में बताते हैं. अगर आप अनजाने में ये कर रहे हैं तो आपको इन्हें तुरंत छोड़ देना चाहिए…

अगर आप घर में वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां कर रहे हैं तो इससे आपको काफी परेशानी हो सकती है. आप कर्ज में डूब सकते हैं और घर में दरिद्रता आ सकती है. इसलिए आपको तुरंत नीचे दी गई वास्तु टिप्स को अपना लेना चाहिए.

घर के मुख्य द्वार पर अंधेरा रहना
अगर आपके घर के मुख्य द्वार पर अंधेरा रहता है तो यह बहुत ही अशुभ होता है. आपको बता दें कि अगर घर के मुख्य द्वार पर अंधेरा हो तो बनते काम बिगड़ जाते हैं और इस वजह से बहुत मेहनत करने के बाद भी आप कई कामों में सफल नहीं हो पाते हैं.

टूटी हुई तस्वीरें घर में नहीं रखनी चाहिए
आपने यह भी सुना होगा कि टूटी हुई तस्वीरें घर में नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे पारिवारिक रिश्तों में खटास आती है. जिससे विवाद होने की संभावना बनती है. इसलिए अगर आपके घर में टूटी हुई तस्वीरें हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें.

घर में चीजों को व्यवस्थित रखें
अगर आप अपने कपड़े, चप्पल-जूते आदि चीजें घर में बिना व्यवस्थित रखे इधर-उधर फेंक देते हैं तो यह बहुत गलत है क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी बहुत नाराज होती हैं. जिससे आपके घर में पैसों की कमी हो सकती है.

 

Back to top button