टी20 वर्ल्डकप में 93.51 करोड़ रुपये की प्राइज मनी, विजेता -उपविजेता की भर जाएगी झोली

ब्रिजटाउन

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आज यानी 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा। हालांकि जैसे-जैसे किसी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पास आता है। वैसे-वैसे फैंस के मन में यह सवाल उठता है कि इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी कितनी है। या विनर्स या रनर्स अप वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे। जो टीमें सेमीफाइनल तक पहुंची उन्हें कितना अमाउंट मिलेगा। आपको बता दें कि आईसीसी ने इस टी20 विश्व कप के लिए रिकॉर्ड सबसे बड़ी प्राइज मनी रखी है। आज तक टूर्नामेंट के एक एडिशन में इतनी ज्यादा प्राइज मनी नहीं रखी गई है। आइये आपको बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीन, रनर्स अप, सेमीफाइनलिस्ट, सुपर 8 में बाहर होने पर आदि। टीमों को कितने पैसे मिलेंगे।

टी20 वर्ल्डकप में इस बार फाइनल जीतने वाली टीम तो मालामाल होगी ही. वहीं जो टीम हारती है यानी उपव‍िजेता रही वो भी मालामाल होगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस मेगा इवेंट के ल‍िए मेगा प्राइज मनी का भी ऐलान क‍िया था.

विजेता टीम को रिकॉर्डतोड़ प्राइज मनी

टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने वाली टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिलेंगे. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार विजेता टीम को इतनी राशि मिलेगी. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उप-विजेता को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) मिलेंगे.

खास बात यह है सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को एक समान 6.54 करोड़ (787,500 डॉलर) दिए जाएंगे. यानी अफगान‍िस्तान और इंग्लैंड की टीमें भी मालामाल हुई हैं. टी20 वर्ल्डकप में इस बार 20 टीमों ने ह‍िस्सा ल‍िया. कुल म‍िलाकर इस बार हर टीम को आईसीसी की तरफ से कुछ ना कुछ इनामी धनराशि दी गई. सुपर-8 (दूसरे राउंड) से आगे नहीं बढ़ने वाली टीमों में से प्रत्येक को 382,500 डॉलर (लगभग 3.17 करोड़ रुपये) द‍िए गए.

93.51 करोड़ रुपये बांटेगी आईसीसी

नौवें से 12वें स्थान तक रहने वाली टीमों में प्रत्येक को 247,500 डॉलर (लगभग 20.57 करोड़ रुपये) म‍िलेंगे. जबकि 13वें से 20वें स्थान तक रहने वाली टीमों में से प्रत्येक को 225,000 डॉलर (लगभग 1.87 करोड़ रुपये) मिलेंगे. इसके अलावा मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर) टीमों को अतिरिक्त 31,154 डॉलर (लगभग 25.89 लाख रुपये) मिलेंगे. टी20 वर्ल्डकप के लिए कुल 11.25 मिलियन डॉलर (लगभग 93.51 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय की गई है.

 

सेमीफाइनलिस्ट और सुपर 8 में पहुंचने वाली टीमों पर भी होगी पैसों की बारिश

सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमों को 787,500 यूएस डॉलर (6.54 करोड़ रुपये) इनाम के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा सुपर-8 तक पहुंचने वाली टीमों को 382,500 यूएस डॉलर (3.17 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं 9 से 12वें स्थान तक रहने वाली टीमों को 247,500 यूएस डॉलर (2.05 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इतना ही नहीं बल्कि 13 से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को भी पैसे मिलेंगे। उन्हें 225,000 यूएस डॉलर (1.87 करोड़ रुपये) से नवाजा जाएगा।

  • विनर्स – 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन यूएस डॉलर)
  • रनर्स अप- 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन यूएस डॉलर)
  • सेमीफाइनलिस्ट- 6.54 करोड़ रुपये (787,500 यूएस डॉलर)
  • सुपर-8 तक पहुंचने वाली टीमें- 3.17 करोड़ रुपये (382,500 यूएस डॉलर)
  • 9 से 12वें पॉजिशन वाली टीमें – 2.05 करोड़ रुपये (247,500 यूएस डॉलर)
  • 13 से 20वें पॉजिशन वाली टीमें-1.87 करोड़ रुपये (225,000 यूएस डॉलर)

टी-20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी
•  विजेता: करीब 20.36 करोड़ रुपये
•  उप-विजेता: 10.64 करोड़ रुपये
•  सेमीफाइनल: 6.54 करोड़ रुपये
•  दूसरे राउंड से बाहर होने पर: 3.17 करोड़ रुपये
•  9वें से 12वें स्थान वाली टीम: 2.05 करोड़ रुपये
• 13वें से 20वें स्थान वाली टीम: 1.87 करोड़
•  पहले और दूसरे राउंड में जीत: 25.89 लाख रुपये

 

Back to top button