राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय चैंपियनशिप: तेजस शिरसे ने नया मीट रिकॉर्ड बनाया, साहिल ने भाला फेंक में जीता स्वर्ण

पंचकुला
 63वीं अंतर-राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन  110 मीटर बाधा दौड़ में 13.54 सेकंड के नए मीट रिकॉर्ड के साथ तेजस शिरसे ने स्वर्ण पदक जीता। 22 वर्षीय शिरसे ओलंपिक मानक (13.27 सेकंड) को हासिल करने का लक्ष्य बना रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

साहिल सिलवाल ने भी खुद को बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार साबित किया, उन्होंने भाला फेंक में शीर्ष स्थान हासिल किया। सिलवाल, जो कुछ साल पहले सबसे होनहार थ्रोअर में से एक थे, ने अपने अंतिम थ्रो में 81.81 मीटर की दूरी तय करके नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

मीट में सबसे प्रतीक्षित इवेंट में 4×400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया, लेकिन पेरिस के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए। मोहम्मद अनस, मोहम्मद अजमल, ज्योतिका दांडी और किरण पहल की चौकड़ी ने 3:12.82 सेकंड का समय निकालकर पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड से लगभग दो सेकंड बेहतर प्रदर्शन किया।

 

 

 

Back to top button