अबूझमाड़ के जंगल में जारी मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की संभावना

22
 

नारायणपुर

जिले के कोहकामेटा थाना के क्षेत्र अंर्तगत छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में आज मंगलवार सुबह से जारी मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। इस मुठभेड़ में में सभी जवान सुरक्षित हैं,  सर्चिंग अभियान भी जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार 5 जिले नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव समेत अन्य जिलों के डीआरजी, एसटीएफ,  बीएसएफ और आइटीबीपी के हजारो जवान 30 जून को नक्सलियों के कोर इलाके में अभियान के लिए रवाना हुए थे। अबूझमाड़ के जंगल में आज मंगलवार सुबह से ही दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी हुई, जिसमें कई नक्सली के मारे जाने की संभावना है, हालांकि अभी कितने नक्सली मारे गए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित है।

Back to top button