IPL: UAE में पहली जीत से गदगद रोहित, इस खास शॉट से KKR को दी मात

 
अबु धाबी 

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पहली जीत दर्ज करने पर राहत की सांस ली, वह छह महीने के बाद क्रीज पर पर्याप्त समय बिताकर भी खुश दिखे. रोहित ने पुल शॉट का अच्छा प्रदर्शन करके 80 रन (54 गेंद, 6 छक्के, 3 चौके) बनाए, जिससे मुंबई पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 5 विकेट पर 195 रन बनाने में सफल रहा. इसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) 9 विकेट पर 146 रन ही बना पाया.

रोहित ने मुंबई की 49 रनों से जीत के बाद कहा, ‘मैंने पुल शॉट खेलने का अच्छा अभ्यास किया था. मेरे सभी शॉट बहुत अच्छे थे इसलिए यह नहीं कह सकता कि मेरा कौन सा शॉट सबसे अच्छा था. मैंने पिछले छह महीने से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला था और मैं क्रीज पर कुछ समय बिताना चाहता था. पहले मैच में मैं अच्छा नहीं खेल पाया, लेकिन खुशी है कि आज मैंने ऐसा किया.’ 

मुंबई की यूएई में पहली जीत है. इससे पहले वह 2014 में अपने पांचों मैच गंवा बैठा था, जबकि इस सत्र में वह पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गया था. मैन ऑफ द मैच रोहित ने कहा, ‘जिस टीम ने 2014 में यहां पांच मैच गंवाए थे उसके केवल दो खिलाड़ी (असल में तीन –रोहित, कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह) वर्तमान टीम में हैं. हमने आज अपनी रणनीति पर अमल करने पर ध्यान दिया. विकेट अच्छा था और ओस भी पड़ रही थी. मैं टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं.’

रोहित शर्मा आईपीएल में 18वीं बार मैन ऑफ द मैच रहे. उन्होंने डेविड वॉर्नर (17) को पीछे छोड़ा. अब क्रिस गेल (21) और एबी डिविलियर्स (20) ही उनसे आगे हैं. 

IPL: सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच

21 – क्रिस गेल

20 – एबी डिविलियर्स

18 – रोहित शर्मा 

17 – डेविड वॉर्नर

17 – एमएस धोनी

16 – यूसुफ पठान
 

Back to top button