एलजी ने दो नई सीरीज के टीवी किए पेश

LG ने अपने नए 8K OLED मॉडल, NanoCell TV और OLED GX Gallery TV को लॉन्च किया है। इनमें दो नई सीरीज के टीवी भी पेश किए गए हैं। नई सीरीज के टीवी में पहली GX Gallery सीरीज है जो 77 इंच और 65 इंच के साइज में आती है। वहीं, दूसरी नई सीरीज Real 8K 88 इंच ZX सीरीज है। कंपनी ने एक प्रेस रिलीड में बताया कि इन टीवी की कीमत 14,990 रुपये से 29,99,990 रुपये के बीच है।

ऐल्फा 9 जेनरेशन 3 AI 8K प्रोसेसर
सबसे पहले बात करते हैं रियल 8K टीवी की। इस सीरीज के टीवी ऐल्फा 9 जेनरेशन 3 AI 8K प्रोसेसर से लैस हैं। कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसप पिछले से बेहतर है। कंपनी ने कहा कि रियल 8K सीरीज के टीवी में 4K टीवी के मुकाबले ज्यादा शार्प और क्लियर पिक्चर दिखती है।

पांच स्क्रीन साइज में नैनोसेल टीवी
कंपनी ने ओलेड टीवी को 8K और 4K रेजॉलूशन में पेश किया है। ये चार स्क्रीन साइज (55, 65, 77 और 88 इंच) में आते हैं। वहीं, बात अगर नैनो सेल टीवी की करें तो इन्हें पांच स्क्रीन साइज- 49 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 86 इंच में लॉन्च किया गया है।

बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट, ऐमजॉन एलेक्सा
कंपनी के ThinQ AI टेक्नॉलजी वाले UHD टीवी में बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट, ऐमजॉन एलेक्सा, ऐपल एयरप्ले/होम किट + एलजी रूटीन मिलता है। इस सीरीज के टीवी 6 स्क्रीन साइज- 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, 70 इंच और 75 इंच में आते हैं।

Back to top button