विराट कोहली का मैदान पर खराब दिन, केएल राहुल के सिर्फ कैच नहीं, मैच छोड़ा

नई दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आज का दिन मैदान पर निराशाजनक रहा। किंग्स XI पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में आज टॉस के अलावा उनके पक्ष में कुछ भी जाता नहीं दिखा। विराट को उम्मीद थी कि उनकी टीम यहां किसी भी लक्ष्य को आसानी से चेज कर लेगी इसलिए उन्होंने यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया था। मैच के पहले 16 ओवरों तक मैच बराबरी पर ही था। यहां किंग्स XI पंजाब का स्कोर 3 विकेट पर 132 रन ही था। इसके बाद विराट कोहली की खराब फील्डिंग की बदौलत किंग्स को कमाल का अडवांटेज मिल गया। आरसीबी के गेंदबाजों ने दो-दो बार केएल राहुल को उनके शतक से पहले आउट करने के मौके बनाए थे। दोनों ही मौकों पर कप्तान विराट कोहली के हाथ में आसान से कैच गए थे और दोनो ही मौकों पर विराट से यह कैच छूट गए। राहुल को पहला जीवनदान 83 के निजी स्कोर पर मिला था और फिर दूसरा जीवनदान 89 के स्कोर पर। इसके बाद राहुल ने रुकने का नाम नहीं लिया और उन्होंने दूसरे जीवनदान के बाद ताबड़तोड़ 43 रन ठोक दिए। राहुल की बदौलत किंग्स ने अंतिम 4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 71 रन ठोक दिए, जिससे उसका स्कोर 206 पर पहुंच गया।

इसके बाद विराट कोहली नंबर 4 पर बैटिंग करने आए थे। उनसे उम्मीद थी कि वह इस पिच पर केएल राहुल की ही तरह ताबड़तोड़ बैटिंग कर किंग्स के सामने गंभीर चुनौती पेश करेंगे। लेकिन इस पारी में कप्तान कोहली सिर्फ 5 गेंद ही खेल पाए और सिर्फ 1 रन पर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर आउट होकर पविलियन लौट गए। विराट ने आरसीबी के तीसरे विकेट के रूप में अपना विकेट गंवाया और जिस वक्त वह आउट हुए तब आरसीबी का स्कोर सिर्फ 4 रन ही था। इसके बाद आरसीबी ने डिविलियर्स और फिंच के विकेट भी गंवाए, जिससे उसकी हार सुनिश्चित हो गई।

 

Back to top button