Realme Narzo 20 की पहली फ्लैश सेल 28 सितंबर को

 

टेक ब्रैंड रियलमी की ओर से इस साल लॉन्च की गई Narzo सीरीज हिट रही है और हाल ही में इसमें तीन नए डिवाइस शामिल किए गए हैं। Realme Narzo 10 लाइनअप के बाद बीते दिनों कंपनी Realme Narzo 20, 20 Pro और 20A लेकर आई है। पावरफुल बैटरी, 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आए Realme Narzo 20 की पहली सेल 28 सितंबर को है। यह स्मार्टफोन 28 सितंबर दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के अलावा रियलमी के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।

रियलमी के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 10,499 रुपये रखी गई है। इसके अलावा दूसरे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है। Realme Narzo 20 को दो कलर ऑप्शंस विक्ट्री ब्लू और ग्लोरी सिल्वर में उतारा गया है। ऑनलाइन स्टोर के अलावा इस फोन को ऑफलाइन रिटेलर्स से भी खरीदा जा सकेगा।

बजट स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले 1600×720 पिक्सल्स रेजॉलूशन के साथ दिया गया है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर 4 जीबी रैम के साथ दिया गया है और फोन में 128 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन का स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बात कैमरा सेटअप की करें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 6000mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ दी गई है। फोन में ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI मिलता है।

Back to top button