विकेटकीपर एलिसा तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रेकॉर्ड

ब्रिसबेन
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर एलिसा हीली ने रविवार को महेंद्र सिंह धोनी का रेकॉर्ड तोड़ दिया। हीली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा शिकार करने वाली विकेटकीपर हो गई हैं। महिला और पुरुष दोनों को मिलाकर देखें तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब धोनी से आगे निकल गई हैं।

उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों सीरीज के दूसरे मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर हीली ने अपने नाम 92वां डिस्मिसल दर्ज किया। वहीं धोनी के नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 91 शिकार हैं।

धोनी ने भारत के लिए 98 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले। और वहीं हीली ने अपने 114वें टी20 इंटरनैशनल मैच में उन्हें पीछे छोड़ा।

महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वह फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। वह टीम के साथ यूएई में हैं।

वहीं दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेलने के बाद हीली कीवी टीम के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों में खेलेंगी।

 

Back to top button