निकोलस पूरन की ऐसी फील्डिंग, सभी हैरान, सचिन बोले- जिंदगी की बेस्ट फील्डिंग देखी

शारजाह
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए मयंक अग्रवाल ने तूफानी 106 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान केएल राहुल ने 54 गेंदों में धांसू 69 रन ठोके। लेकिन जिस बात की सबसे अधकि चर्चा हो रही है वह है निकोलस पूरन की फील्डिंग की। उनकी फील्डिंग से बल्लेबाज तो हैरान था ही, क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंडुलकर ने भी की है। सचिन ने ट्विटर पर पूरन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- यह सबसे बेहतरीन फील्डिंग है, जिसे मैंने अपनी जिंदगी में देखा। बता दें कि राजस्थान की पारी का 8वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर संजू सैमसन ने छक्के के लिए शॉट मारी। गेंद सीमा पार पहुंच ही गई थी कि निकोलस पूरन ने सुपरमैन की तरह डाइव लगाते हुए 6 रन को दो में बदल लिया। दरअसल, उन्होंने गेंद को गिरने से पहले ही मैदान के अंदर भेज दिया। गेंद को पकड़ते और वापस मैदान के अंदर फेंकते समय उनका शरीर पूरी तरह से हवा में था। उनकी इस अद्भुत फील्डिंग से सभी हैरान थे। खुद सैमसन को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि यह गेंद छक्का नहीं गई। उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2020 के 9वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन बनाए।
 

Back to top button