MSP पर मचे बवाल के बीच बीते एक सप्ताह में 5.7 लाख टन धान की सरकारी खरीद

नई दिल्ली
मिनिमम सपॉर्ट प्राइस (Minimum Support Price) पर जारी बवाल के बीच चालू खरीफ खरीद सीजन के शुरू होने के महज एक सप्ताह में सरकारी एजेंसियों ने किसानों से MSP पर 5.7 लाख टन से ज्यादा धान खरीद लिया है। पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश में धान की खरीद धीरे-धीरे जोर पकड़ती जा रही है।

573339 टन धान की खरीद
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू खरीफ खरीद सीजन 2020-21 में तीन अक्टूबर तक 5,73,339 टन धान की खरीद हो गई थी। मंत्रालय ने बताया कि एमएसपी पर 1,082.464 करोड़ रुपये मूल्य के धान की खरीद हो चुकी है और इसका लाभ अब तक 41,084 किसानों को मिला है।

एमएसपी 1868 रुपये प्रति क्विंटल
सरकारी एजेंसियां केंद्र सरकार द्वारा तय धान (सामान्य ग्रेड) का एमएसपी 1,868 रुपये प्रतिक्विंटल पर किसानों से धान खरीदती है। केंद्र सरकार ने चालू सीजन के लिए 495.37 लाख मीट्रिक टन चावल की खरीद का अनुमान लगाया गया है, जो केएमएस 2019-20 (खरीफ फसल) के 416 लाख टन के खरीद अनुमान से 19.07 प्रतिशत अधिक है।

Back to top button