महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में पूरे किए 100 कैच, दूसरे विकेटकीपर बने

दुबई
चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली। धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में विकेटकीपर के रूप में 100 कैच दर्ज कर लिए। धोनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया। इस मैच से पहले धोनी को सिर्फ एक कैच की जरूरत थी। वह आईपीएल में 100 कैच लपकने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं। इससे पहले दिनेश कार्तिक 100 कैच लपक चुके हैं। पंजाब के कप्तान केएल राहुल को अपने 100वें कैच के रूप में लपका। इसके अलावा धोनी के नाम आईपीएल में 39 स्टंपिंग्स भी हैं।

सबसे अधिक कैच लेने वाले विकेटकीपर (IPL)
दिनेश कार्तिक- 103 कैच
एमएस धोनी- 100 कैच
पार्थिव पटेल- 66 कैच
नमन ओझा- 65 कैच
रॉबिन उथप्पा- 58 कैच
सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में लीग के पिछले मुकाबले में धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने थे। धोनी ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा था। रैना के नाम आईपीएल में 193 मैच खेले हैं। रैना ने चेन्नै के लिए 164 मैच खेले हैं। वह निजी कारणों से आईपीएल के इस सीजन से हट गए हैं।

Back to top button