बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण बोले- हाथरस जाते हैं, बलरामपुर से कांग्रेस, एसपी को परहेज क्यों

गोंडा
हाथरस और बलरामपुर कांड पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। गोंडा में एक सम्मान समारोह में अध्यक्षता कर रहे कैसरगंज से बीजेपी सांसद ने हाथरस व बलरामपुर रेपकांड पर हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेला। एक सवाल के जवाब में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'बहुत गजब का सवाल आपने उठाया है। बलरामपुर में वे इसलिए नहीं आ रहे हैं क्योंकि जिन लोगों पर बलात्कार का आरोप है, उनकी (मुस्लिम समुदाय के लोग) वह वकालत करते हैं। उनके नाम की रोटी खा रहे हैं। इस वजह से उनकी (कांग्रेस) हिम्मत नहीं है कि वे बलरामपुर आ जाएं। मैं वाड्रा परिवार को चुनौती देता हूं कि वे बलरामपुर आएं, अखिलेश यादव भी बलरामपुर आएं, देखें कि रेपिस्ट कौन हैं। रेप करने वाले मुस्लिम समुदाय से हैं। अगर इस घटना में कांग्रेस या एसपी से कोई आएगा तो उनका वोट खिसक जाएगा। उनको बलरामपुर नहीं बल्कि हाथरस दिखाई पड़ रहा है।'

जानें, क्या है पूरी वारदात
बलरामपुर के गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र में छात्रा के साथ हुई हैवानियत में आई पीएम रिपोर्ट में छात्रा से गैंगरेप की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट की मानें तो छात्रा की मौत लीवर और आंत में गंभीर चोट लगने के कारण हुई है। चोट के कारण पीड़ित छात्रा की आंत फट गई और अधिक खून जमा होने के कारण उसकी मौत हो गई। छात्रा के शरीर में कई जगह हरे रंग के स्पॉट भी मिले थे। ये निशान आंत में अधिक खून जमा होने के कारण शरीर पर उभर आए थे। बीते 29 सितंबर को छात्रा बीकॉम में ऐडमिशन कराकर वापस लौट रही थी तो करीब 6-7 लोगों ने छात्रा का अपहरण कर लिया और एक दुकान के कमरे में ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।

Back to top button