केबीसी में आया दपूमरे से संबंधित सवाल

रायपुर। कौन बनेगा करोड़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल द्वारा कोरोना काल में चलाई गई मालगाड़ी के बारे में जो सवाल प्रतिभागी से पूछा गया उसका उसने बिना किसी की मदद से सही जवाब दिया।
कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने कोराना काल में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल द्वारा चलाई गई सबसे लंबी मालगाड़ी किस नाम से चलाई गई थी इसके बारे में हॉटसीट पर बैठी महाराष्ट्र लातुर से आई अस्मिता माधव गोरे (22 वर्षीय) से सवाल पूछा था जिसका उसने सही जवाब दिया। अस्मिता ने कहा कि यह लंबी गाड़ी थी जो सर्पकार आकार लिए हुए थी। चूंकि यह लंबी थी इसलिए मुड़ते समय इसका आकार सर्पकार हो जाता है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में 10 जुलाई को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने देश की सबसे लंबी लोड लांगहॉल मालगाड़ी सुपर एनाकोंडा बाहुबली के नाम से परिचालन किया था। 177 वैगन की यह सुपर एनाकोंडा उमरिया साइडिंग से 15 हजार टन कोयला लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के मोतीपुरा रेलवे साइडिंग पहुंची। इस मालगाड़ी ने 540 किमी की दूरी तय कर रिकार्ड बनाया था।

Back to top button