HAL के कर्मचारी ko गोपनीय सूचना लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया

मुंबई
 महाराष्ट्र एटीएस  ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के एक कर्मचारी को गोपनीय सूचना लीक करने के मामले में गिरफ्तार किया है. 41 वर्षीय दीपक श्रीसथ (Deepak Shirsath) पर आरोप है कि वो HAL के एयरक्राफ्ट से संबंधित गोपनीय जानकारी (Confidential Aircraft Info) पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को दे रहे थे. उन्हें HAL के नासिक यूनिट से गिरफ्तार किया गया.

एटीएस के सूत्रों के मुताबिक दीपक द्वारा सूचनाएं लीक करने की जानकारी मिली थी. वो भारतीय युद्धक विमानों से संबंधित एक विदेशी व्यक्ति को दे रहा था. गिरफ्तारी के बाद लंबी पूछताछ के दौरान दीपी ने खुलासा किया कि वो लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था. और उसे संवेदनशील जानकारियां दे रहा था. इसके अलावा HAL से संबंधित अन्य जानकारियां भी वो ISI को दे रहा था.

दीपक के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 1923 के सेक्शन 3,4 और 5 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा पांच सिम, तीन मोबाइल और दो मेमोरी कार्ड भी उससे बरामद किए गए हैं. इन्हें फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि इनके जरिए और सूचनाएं भविष्य में सामने आ सकती हैं.

Back to top button