दिव्यांग, वृद्धजन मतदाताओं को सुगम एवं समावेशी मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

मुरैना
 भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के प्राप्त निर्देशो के अनुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के मतदान के लिये दिव्यांग, वृद्धजन मतदाताओं को सुगम एवं समावेशी मतदान के लिये सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने विधानसभा वार नोडल अधिकारी नियुक्त किये है।
    जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के लिये जनपद पंचायत कैलारस के सीईओ आनंदी प्रजापति को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। प्रजापति का मोबाइल नम्बर 9826263279 है। इनकी ई-मेल आईडी रचांपउवत.उच/दपबण्पद है। इनके साथ जनपद पंचायत पहाडगढ़ के सीईओ ईश्वर सिंह वर्मा रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9806130196 है।

    इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली के लिये जनपद पंचायत जौरा के सीईओ गिर्राज शर्मा को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 9165072374 है। इनकी ई-मेल आईडी रचरवनउवत.उच/दपबण्पद है। विधानसभा क्षेत्र 06 मुरैना के लिये जनपद पंचायत मुरैना के सीईओ शेलेश यादव को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 7047587312 है। इनकी ई-मेल आईडी रचउवतमदं.उच/दपबण्पद है। विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी के लिये जनपद पंचायत अंबाह के सीईओ ललित चैधरी को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 8871071670 है। इनकी ई-मेल आईडी रचंउइउवत.उच/दपबण्पद है। विधानसभा क्षेत्र 08 अंबाह के लिये जनपद पंचायत पोरसा के सीईओ रामपाल करकरे को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 8959125572 है। इनकी ई-मेल आईडी रचचवतउवत.उच/दपबण्पद है।

Back to top button