पूर्व मुख्यमंत्री की समझाईश के बाद दुर्ग सांसद बघेल का अनशन खत्म

रायपुर
अमलेश्वर शराब दुकान में तोडफोड़ किए जाने के मामले में 13 भाजपा कार्यकतार्ओं की गिरफ्तारी की रिहाई किए जाने की मांग को लेकर दुर्ग सांसद विजय बघेल पिछले पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे। आज रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और अन्य भाजपा नेता भी इसमें शामिल हुए और उनकी समझाईश के बाद सांसद ने अपना आमरण – अनशन खत्म कर दिया।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अमलेश्वर शराब दुकान के खिलाफ भाजपा कार्यकतार्ओं ने शराब दुकान में अधिक रेट पर शराब बेचने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने के कारण दुकान के सामने ही धरने पर बैठ गए थे। इस दौरान पुलिस और कार्यकतार्ओं के बीच जमकर मारपीट भी हुई थी और इस दौरान शराब दुकान का कुछ हिस्सा टुट गया था। इस मामले में पाटन पुलिस ने 7 दिन पहले 13 भाजपा कार्यतार्ओं के खिलाफ शराब दुकान में तोडफोड़ और लूटपाट करने में उनकी गिरफ्तारी की थी। जानकारी मिलते ही दुर्ग सांसद पाटन पहुंचे और उनकी नि:शर्त रिहाई की मांग को लेकर जबर्दस्त प्रदर्शन किया था और सांसद गिरफ्तार भी किया गया। उसी दौरान सासंद ने पाटन पुलिस द्वारा बनाए गए अस्थायी जेल में आमरन-अनशन पर बैठ गए। वे पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठ थे कि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रमशिला साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम सहित अन्य भाजपा नेता शामिल हुए। सभी नेताओं ने सांसद बघेल से अनशन खत्म करने का आग्रह किया जिसे उन्होंने मान लिया और अपना आमरन-अनशन खत्म कर दिया।

Back to top button