दुनिया में 10 सबसे अधिक खरीदे जाने वाले शेयर में 5 भारत के

नई दिल्ली
दुनिया के 10 सबसे अधिक बिकवाली रेटिंग वाले शेयरों (most sell rated stocks) में 5 भारत के हैं। इनमें टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company), पंजाब नैशनल बैंक (Punjab National Bank), रॉयल एनफील्ड बनाने वाली आयशर मोटर्स (Eicher Motors) , पेंट कंपनी बर्जर पेंट्स (Berger Paints) और सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricas) शामिल हैं।

आंकड़ों के मुताबिक टीवीएस मोटर अब दुनिया में सबसे अधिक बिकवाली रेटिंग वाला शेयर बन गया है। इसके बाद जर्मनी की एयरलाइन कंपनी लुफ्थांसा और पीएनबी का नंबर है। 26 एनालिस्ट में टीवीएस को बिकवाली (Sell) रेटिंग दी है, जबकि 8 एनालिस्ट इसे खरीदने और इतने ही एनालिस्ट इसे होल्ड पर रखने की सलाह देते हैं। विश्लेषकों का मानना है कि यह स्टॉक अपने मौजूदा स्तर से 15 फीसदी गिर सकता है।

कंपनी का प्रदर्शन
इस साल टीवीएस मोटर का शेयर 6 फीसदी गिर चुका है जबकि इस दौरान बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में 2 फीसदी गिरावट आई है। इस समय कंपनी का स्टॉक 442.55 रुपये पर है। आंकड़ों के मुताबिक लुफ्थांसा को 24 sell रेटिंग्स, 1 buy और 3 hold कॉल मिली हैं। दूसरी और पीएनबी को 21 sell, 2 buy और 4 hold रेटिंग्स मिली हैं।

डेनमार्क की बायोटेक कंपनी Novozymes को 19 sell, 2 buy और 5 hold रेटिंग्स मिली हैं। आयशर को 16 sell, 23 buy और 7 hold रेटिंग्स मिली है। बर्जर पेंट्स और बीएचईएल को 18 sell और 2 buy रेटिंग्स मिली है। लेकिन बीएचईएल को 11 hold रेटिंग्स मिली हैं जबकि बर्जर पेंट्स को 5 hold रेटिंग्स मिली है। बर्जर पेंट्स के शेयर में इस साल 18 फीसदी तक तेजी आई है। लेकिन बीएचईएल, आयशर मोटर्स और पीएनबी में इस साल 2 फीसदी से 58 फीसदी तक की गिरावट आई है।

Back to top button