BCCI ने जारी किया प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल, जानिए कब होगा कौन सा मैच

नई दिल्ली 
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्लेऑफ मैच दुबई और अबु धाबी में खेले जाएंगे। फाइनल मैच 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को टूर्नामेंट के प्लेऑफ शेड्यूल की घोषणा की। आईपीएल अपने लीग दौर के आखिरी चरण से गुजर रहा है। बीसीसीआई ने बताया कि पहला क्वालीफायर 5 नवंबर को पहले और दूसरे नंबर की टीमों के बीच दुबई में खेला जाएगा। 6 नवंबर को अबु धाबी में तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर होगा जबकि 8 नवंबर को अबु धाबी में ही क्वालीफायर एक की हारी हुई टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच क्वालीफायर दो मुकाबला होगा। आईपीएल का फाइनल क्वालीफायर एक और क्वालीफायर दो की विजेता टीमों के बीच 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। 
 

तारीख यूएई टाइम इंडियन टाइम मैच वेन्यू
5 नवंबर शाम 6 बजे से शाम 7:30 बजे से क्वालीफायर-1- टीम 1 vs टीम 2  दुबई
6 नवंबर शाम 6 बजे से शाम 7:30 बजे से एलमिनेटर मैच- टीम 3 vs टीम 4 अबु धाबी
8 नवंबर शाम 6 बजे से शाम 7:30 बजे से क्वालीफायर-2- एलिमिनेटर की विजेता टीम vs क्वालीफायर-1 की हारने वाली टीम अबु धाबी
10 नवंबर शाम 6 बजे से शाम 7:30 बजे से फाइनल- क्वालीफायर-1 की विजेता टीम vs क्वालीफायर-2 की विजेता टीम दुबई

 

Back to top button