कोरोना वायरस संक्रमण के भारत में कुल मामले हुए 80 लाख के पार

नई दिल्ली
राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार रात को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 80 लाख के पार चली गई जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 73 लाख से अधिक हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 43,893 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,90,322 हो गए थे। वहीं 508 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 1,20,010 हो गई। हालांकि, पीटीआई-भाषा की रात को जारी वायरस तालिका के मुताबिक, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 80,36,084 तक पहुंच गई जबकि 1,20,456 लोग अब तक इस घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। इसके मुताबिक, देश में अब तक 73,10,184 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। यह तालिका संबंधित राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त सूचना पर आधारित है। 

कब-कब आए कितने कोरोना के मामले?
देश में अभी 6,10,803 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 7.64 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख से ऊपर चली गई थी। मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 अक्टूबर तक कुल 10,54,87,680 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,66,786 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को ही किया गया।

दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का तेजी से बढ़ना जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में आज आए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को यहां कुल 5673 नए मामले दर्ज हुए, एक दिन में अब तक सर्वाधिक हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण कुल 40 लोगों की मौत भी हुई है। बुधवार शाम को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 5673 नए मामलों के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 70 हजार 014 हो गई है। वहीं आज कुल 4128 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की संख्या अब 3 लाख 32 हजार 240 तक पहुंच गई है। दिल्ली में अब तक कोरोना महामरी की चपेट में आकर कुल 6396 लोगों की मौत हो चुकी है।

Back to top button