सोशल मीडिया पर छाए सूर्यकुमार यादव, भज्जी बोले- उम्मीद है कि सिलेक्टर्स ने देखा हो

नई दिल्ली
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दमदार अंदाज में खेलते हुए नाबाद 79 रन बनाए और जीत में अहम योगदान दिया। रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-13 के 48वें मुकाबले में बुधवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में चोटिल रोहित की गैरमौजूदगी में कायरन पोलार्ड ने टॉस जीता और बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। मुंबई ने इस टारगेट को 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टेबल टॉपर मुंबई के 16 अंक हो गए और वह प्लेऑफ में जगह पक्की करने के और करीब पहुंच गई।

मैन ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार यादव की पारी को देखकर भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी सिलेक्टर्स पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि सिलेक्टर्स ने इस मैच को देखा होगा। इसी के साथ वह सोशल मीडिया पर भी छा गए और ट्रेंड करने लगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने को लेकर भी कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर कॉमेंट किया। सूर्य ने सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक मात्र 29 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने पेसर डेल स्टेन के पारी के 13वें ओवर में शानदार तीन चौके जड़े। इसके अगले ही ओवर में चहल पर भी एक चौका जड़ा और फिर सिराज के पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर चौके से अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर में सूर्य ने सिराज पर भी तीन चौके जड़े। वह 79 रन बनाकर नाबाद लौटे। सूर्य ने 43 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े और वह मैच के टॉप स्कोरर रहे।

Back to top button