MGR की पत्‍नी जानकी का रोल निभा रही हैं मधू शाह

फिल्म 'थलाइवी' में अपने रोल के बारे में बताते हुए मधू कहती हैं, 'मैं, जयललिता 'अम्मा' की बॉयापिक में एमजीआर (MGR) की वाइफ जानकी रामचंद्रन का किरदार निभा रही हूं। मेरी जानकी अम्मा से कभी भी मुलाकात नहीं हुई, लेकिन जयललिता जी से मिल चुकी हूं। अम्मा ने मुझे फिल्म रोजा के लिए स्टेट अवॉर्ड दिया था। जब स्टेज पर गई तो उन्होंने कहा कि उनको रोजा में मेरा परफॉर्मेंस बहुत पसंद आया।'

डायरेक्टर ए एम विजय ने खूब रिसर्च किया है 'थलाइवी' के लिए
'थालाइवी के निर्देशक ए एम विजय ने हर किरदार के लिए पहले से ही खूब रिसर्च करके वह सब रेडी रखा था, जिसकी मदद से हम सभी ऑर्टिस्ट बेहतर परफॉर्मेंस दे सकें। जानकी अम्मा के रोल को निभाने के लिए जो भी बारीकियां चाहिए, वह सब निर्देशक ने वीडियो में तैयार रखा है। किरदार की शूटिंग से पहले वह वीडियो दिखा देते हैं कि उन्हें क्या चाहिए, मैं डायरेक्टर के निर्देशों का पालन कर जानकी रामचंद्रन का रोल निभा रही हूं।'

MGR के डेथ सीन की शूटिंग कर चुकी हूं
'डायरेक्टर ने अपने मोबाइल पर क्लिप्स बना कर रख लिया है। मैंने थालाइवी में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है। एक सीन जो शूट हो चुका है, वह MGR के निधन के बाद, जानकी अम्मा उनके पार्थिव शरीर के पास आती हैं, इस दौरान नीचे से ऊपर बॉडी के पास तक आते हुए मेरा लंबा वॉक सीन शूट हुआ तो मैंने पहले अपने हिसाब से वॉक किया। डायरेक्टर ने एक वीडियो क्लिप दिखाते हुए कहा की इस तरह नहीं, बल्कि यह क्लिपिंग देख लो जानकी अम्मा का और इस तरह चलिए।'

जानकी अम्मा के रोल के लिए मैनरिजम और इमोशनल ऐंगल पर कर रही हूं मेहनत
'जानकी अम्मा से कभी मिल नहीं पाई क्योंकि वह मेरी रडार से बाहर थीं। मैं जब उनके किरदार में आती हूं तो सबसे ज्यादा काम इमोशन्स पर करती हूं और मैनिरजम के लिए, उनके छोटे-छोटे वीडियो देखती हूं। जानकी अम्मा बहुत ही सटल थीं और इमोशनल भी। एक असल जिंदगी के किसी व्यक्ति का किरदार निभाने में बहुत काम करना होता है, मुश्किल भी होता है क्योंकि उनके चलने-उठने-बैठने को मैनरिजम में लाना पड़ता है। उसे कॉपी नहीं कहते, लेकिन हू-ब-हू करने की कोशिश पूरी होती है।'

आपको बता दें, फिल्म में कंगना रनौत जयललिता यानी अम्मा के किरदार में, ऐक्ट्रेस भाग्यश्री जयललिता की मां के रोल में, अभिनेता अरविन्द स्वामी एमजीआर की भूमिका में और प्रकाश राज एम करुणानिधि के रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा कई और जाने-माने चेहरे फिल्म में अलग और छोटी भूमिकाओं में नजर आएंगे। लॉकडाउन के बाद 'थलाइवी' की शूटिंग फिर से हैदराबाद में शुरू हो गई है। कंगना रनौत ने शूटिंग की तैयारी की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर भी किया है।

Back to top button