पंजाब के कैप्टन लोकेश राहुल ने बताया, कहां रह गई चूक

अबु धाबी
किंग्स इलेवन पंजाब के विजय रथ पर शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने रोक लगाई और उसे आईपीएल-13 के मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद पंजाब के कैप्टन लोकेश राहुल ने कहा कि टॉस गंवाना निराशाजनक रहा क्योंकि दूसरी बाद में काफी ओस गिरी और बल्लेबाजी करना आसान हो गया। पंजाब टीम ने क्रिस गेल (99) की शानदार पारी की बदौलत 4 विकेट पर 185 रन बनाए। गेल ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 63 गेंद में आठ छक्कों और छह चौकों से 99 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। इसके बाद राजस्थान ने बेन स्टोक्स (50), संजू सैमसन (48), कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 31) और रॉबिन उथप्पा (30) की पारियों की बदौलत 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। जोस बटलर भी 11 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।।

कैप्टन राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘टॉस गंवाना काफी निराशाजनक रहा क्योंकि बाद में काफी ओस गिरी। बाद में बल्लेबाजी करना बेहद आसान हो गया। कलाई के स्पिनर चाहते हैं कि गेंद सूखी रहे और सतह से गेंद ग्रिप हो लेकिन ओस के कारण यह काफी मुश्किल हो गया। हालांकि जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो यह बुरा स्कोर नहीं था।’ राहुल ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने कहा, ‘हमने खराब गेंदबाजी नहीं की लेकिन हमें गीली गेंद के साथ बेहतर गेंदबाजी करना सीखना होगा। ओस की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। हमने मैदानकर्मियों के साथ बात की थी और उन्होंने कहा था कि पिछले मैच में ओस नहीं थी। आप इसके लिए तैयारी नहीं कर सकते। बस आपको सामंजस्य बैठाना होगा।’

Back to top button