आप हैंगआउट्स के जरिए कर सकते हैं फोन, जानें तरीका

 

क्या आपको पता है कि आप इंटरनैशल और लोकल फोन नंबर पर बात करने के लिए Hangouts का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किस तरह इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं, आइये जानें। आपको बताते हैं कि ऐंड्रॉयड, कंप्यूटर और आईफोन से किस तरह हैंगआउट के जरिए बात की जा सकती है।

ध्यान देने वाली बात है कि 2021 की शुरुआत में हैंगआउट में फोन कॉल्स बंद हो जाएंगी।

अगर आप अमेरिका में हैं तो आप Google Voice पर अपग्रेड करके फोन कॉल की सुविधा को जारी रख सकते हैं। लेकिन अगर आप अमेरिका में नहीं हैं या आपने गूगल वॉइस पर अपग्रेड नहीं किया है तो आप 2020 के आखिर तक क्लासिक हैंगआउट के ऐक्सिस के साथ हैंगआउट्स के जरिए फोन कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप कॉलिंग क्रेडिट के रिफंड के लिए भी रिक्वेस्ट दे सकते हैं।

नोट: हैंगआउट्स में इनकमिंग या आउटगोइंग इमरजेंसी सर्विस कॉल का फायदा नहीं उठाया जा सकता।

हैंगआउट्स से फोन करने के लिए जरूरी बातें-
सिस्टम से एक माइक्रोफोन और स्पीकर कनेक्ट करें और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर सुनिश्चित करें जहां हैंगआउट्स कॉलिंग उपलब्ध है, उन सभी देशों से अमेरिका और कनाडा के लिए कॉल फ्री है। इन दोनों देशों में कुछ जगहों पर कॉल करने के लिए कुछ चार्ज देना होता है।
Internet Explorer: हैंगआउट्स प्लगइन के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। फिलहाल, विडियो कॉल करने के लिए फायरफॉक्स के कुछ वर्जन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
हैंगआउट्स को अपना माइक्रोफोन इस्तेमाल करने की परमिशन दें

हैंगआउट्स के जरिए कंप्यूटर से फोन कॉल करने का तरीका
अगर आप Google Voice अकाउंट के जरिए फोन कॉल के लिए हैंगआउट्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपका गूगल वॉइस नंबर दिखाएगा।
कंप्यूटर पर सबस पहले hangouts.google.com या जीमेल में हैंगआउट्स पर जाएं।
अब Call टैब पर क्लिक करें।
सर्च बॉक्स में फोन नंबर या नाम टाइप करें। इंटरनैशनल कंट्री कोड एंटर करने के लिए मेन्यू पर क्लिक करें या सर्च बॉक्स में टाइप करें।
अब फोन नंबर पर क्लिक करें या उस व्यक्ति के नाम पर क्लिक करें जिसे कॉल करना चाहते हैं।

एक्सटेंशन एंटर करने के लिए डायलपैड पर क्लिक करें।
कॉल ऐंड करने के लिए हैंगआउट विंडो बंद कर दें या फिर End Call पर क्लिक करें। कॉलिंग क्रेडिट खत्म होने पर कॉल अपने आप कट जाएगी।

कॉल हिस्ट्री देखने का तरीका
अपने कंप्यूटर पर hangouts.google.com या जीमेल में जाकर हैंगआउट्स खोलें
Phone टैब में जाएं
New Conversation पर क्लिक करें और फिर Add Credit Add question पर क्लिक करें
Google Voice में आपके कॉलिंग क्रेडिट्स, कॉल और बिलिंग हिस्ट्री दिख जाएगी।

ऐंड्रॉयड पर ऐसे करें कॉल
कॉल से पहले ध्यान रखने वाली बातें
फोन में ऐप डाउनलोड कर लें
Hangouts Dialer डाउनलोड करें
Hangouts ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें

आपका फोन ऐंड्रॉयड 4.1 या इससे ऊपर के वर्जन पर हो
अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो पहले इसके लिए साइनअप कर लें

ऐंड्रॉयड से हैंगआउट्स के जरिए फोन कॉल करने का तरीका
आप हैंगआउट्स को अपना डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप नहीं बना सकते, लेकिन आप वेबसाइट या ऐप से कॉल करते समय हैंगआउट्स डायलर चुन सकते हैं।
अपने ऐंड्रॉयड फोन या टैबलेट पर Hangouts Dialer ऐप खोलें
अब किसी व्यक्ति का नाम या फोन नंबर टाइप करें और फिर सर्च रिजल्ट से सिलेक्ट करें। नंबर डायर करने के लिए नीचे डायलपैड पर टैप करें।
अब कॉल पर टैप करें।

iOS/आईफोन से ऐसे करें कॉल
कॉल से पहले ध्यान रखे वाली बातें
हैंगआउट्स ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें
आपका फोन ऐपल मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 8 या इससे ऊपर के वर्जन पर चलता हो

अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है तो साइनअप करके अकाउंट बना लें
पहली बार नया कनवर्सेशन शुरू करने पर हैंगआउट्स आपसे आइफोन कॉन्टैक्ट्स इस्तेमाल करने की परमिशन मांगे। OK पर टैप करें।

iOS/आईफोन से हैंगआउट के जरिए कॉल करने का तरीका
जब आप हैंगआउट्स में कॉल करते हैं तो आउटबाउंड कॉलर आईडी के तौर पर आपका गूगल वॉइस, प्रोजेक्ट Fi या वेरिफाइड फोन नंबर शो होगा।

सबसे पहले हैंगआउट्स ऐप खोलें
अब डायलर टैब पर टैप करें
नीचे की तरफ दिए डायलपैड पर टैप करें
फोन नंबर एंटर करें, आप Contacts टैब में जाकर नंबर सर्च कर सकते हैं
कॉन्टैक के नाम पर टैप करें या Call पर टैप करें

कॉल हिस्ट्री देखने का तरीका
कॉल हिस्ट्री देखने के लिए Phone टैब पर टैप करें

यहां आपको उन लोगों के नाम दिख जाएंगे जिनसे आपने Google Voice के जरिए बात की है

Back to top button