डॉ. सुनील कालडा करेंगे पटाखों से झुलसे लोगों का नि:शुल्क उपचार

रायपुर
दीवाली में चिकित्सकों की अनुपलब्धता व मरीजों को होने वाली कठिनाईओं को देखते हुए कालडा प्लास्टिक कॉस्मेटिक एवं बर्न सेंटर के संचालक सर्जन डॉ. सुनील कालडा ने दीवाली में पटाखों से जलने पर 2 दिन नि:शुल्क प्राथमिक उपाचार व सलाह की व्यवस्था पचपेड़ी नाका व जीई रोड राजकुमार कॉलेज के सामने स्थित अस्पताल में की है। डॉ. कालडा ने जनता से अपील की है कि दीवाली में पटाखों को लापरवाही से न चलावें बल्कि अपनी सुरक्षा के प्रति सर्तक रहे, यदि पटाखे से जल जाते हैं तो तुरंत पानी डाल दें।

Back to top button