शहर में महिला छात्रावास ले रहा आकार, दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाएं छात्रावास का ले सकेंगी लाभ – वोरा

दुर्ग
शहर में 55 हजार वर्ग फुट भूमि पर  3.92 करोड़ की लागत से पांच मंजिल सर्वसुविधायुक्त महिला छात्रावास अब तेजी से आकार ले रहा है। इस छात्रावास के प्रारंभ होने से दूर से आने वाली कामकाजी महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।

इस महिला छात्रावास में भूतल पर 3 बिस्तर वाले 14 कमरे, वार्डन कार्यालय, एकोमोडेशन, विजिटर लाउंज, गेस्ट रूम, केयर टेकर रूम, डायनिंग हाल व किचन एवं प्रथम तल पर 1405.36 वर्ग मीटर में तीन बिस्तरों वाले 20 कमरे रीडिंग रूम व एरोबिक्स हाल का निर्माण लॉक डाउन के कारण रुक गया था अब पुन: कार्य में तेजी लाई गई है।

त्योहार से पहले छत की ढलाई का कार्य किया जा रहा है। आकार ले रहे इस महिला छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक अरूण वोरा ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संकट की वजह से जून माह में पूर्ण होने वाले काम में पहले ही काफी विलंब हो चुका है अब अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करवा के प्रकाश, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए। जल्द से जल्द महिलाओं को सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल का लाभ प्राप्त हो सके। इस दौरान निगम के उप अभियंता आर के पालिया, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश शर्मा, एल्डरमैन अंशुल पांडेय, प्रवीण चंद्राकर, सुमित वोरा, गौरव उमरे, आयुष शर्मा मौजूद थे।

Back to top button