CM नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, कैबिनेट की भंग

 पटना
बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) राज्यपाल फागू चौहान (bihar governor fagu chauhan) से मिलकर इस्तीफा सौंपा। सीएम नीतीश ने शुक्रवार शाम को कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने की घोषणा की। साथ ही कैबिनेट के सभी सदस्यों को धन्यवाद कहा है। विधानसभा भंग करने की सिफारिश करने के लिए सीएम नीतीश राज्यपाल को जानकारी दी। सीएम नीतीश ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें कैबिनेट भंग करने की भी जानकारी दी। इस मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश राज्यपाल को अपना इस्तीफा भी सौंपा।

इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल घोषणा की कि अगली सरकार के गठन तक नीतीश कुमार बिहार के कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे। बैठक के दौरान नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी चर्चा हुई।

इससे पहले शुक्रवार सुबह एनडीए के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें तय हुआ है कि 15 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे एनडीए के विधायकों की बैठक होगी। इस बैठक में एनडीए के नेता का चुनाव होगा। उससे पहले की औपचारिकता को पूरा करने के लिए सीएम नीतीश और राज्यपाल ने शुक्रवार शाम को मुलाकात की।

Back to top button