छठ से पहले रेलवे कुछ और फेस्टिव स्पेशल गाड़ियों की घोषणा की

नई दिल्‍ली
दिवाली के बाद और छठ से पहले रेलवे की तरफ से कुछ और फेस्टिव स्पेशल गाड़ियों की घोषणा की गई है। दिवाली और छठ को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से लगातार त्योहार स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जा रही है। अभी ट्रेनों का सामान्य परिचालन बंद है। पिछले कई महीनों से केवल स्पेशल गाड़ियां चल रही हैं। त्योहार के समय में भीड़ बढ़ने पर त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

1… 04492/04491 नई दिल्ली-इस्लामपुर-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस
04492 नई दिल्ली-इस्लामपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17.11.2020 को नई दिल्ली से रात्रि 08.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.45 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04491 इस्लामपुर -नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 18.11.2020 को इस्लामपुर से दोपहर 03.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

मार्ग में यह रेलगाड़ी अलीगढ़, टुण्डला,फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, विंध्यांचल, मिर्जापुर, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, जमनिया, दिलदारनगर, गहमर, बक्सर, डूमरांन, बिहिया, आरा, बिहटा, दानापुर, फुलवारी शरीफ, पटना, राजेन्द्र नगर, पटना साहिब, फतुहा, दानीवान बाजार, हिलसा तथा एकनगर सराय स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

2…04494/04493 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस
रेलगाड़ी संख्‍या 04494 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 05.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 06.15 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04493 सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 18.11.2020 को सहरसा से रात्रि 09.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।

मार्ग में 04494/04493 आनंद विहार टर्मिनल –सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर जं, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जं0, बरौनी, खगडिया और एस. बखत्यिारपुर स्टोशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

3…04496/04495 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल
04496 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल दिनांक 17.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 04.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04495 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दिनांक 18.11.20 को भागलपुर से दोपहर 01.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।

04496/04495 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल मार्ग में अलीगढ़, टुण्डला, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, विंध्यांचल, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, दिलदारनगर, बक्सर, डूमरांन, बिहिया, आरा, बिहटा, दानापुर, पटना, राजेन्द्र नगर, क्यिूल, जमालपुर और सुलतानगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

4… 04498/04497 दिल्ली जं0-दरभंगा-दिल्ली जं स्पेशल एक्सप्रेस
04498 दिल्ली जं0-दरभंगा स्पेशल दिनांक 17.11.2020 को दिल्ली जंक्शनसे रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.15 दरभंगा पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04497 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल दिनांक 18.11.2020 को दरभंगा रात्रि 09.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.05 बजे दिल्ली जंक्शनपहुंचेगी ।

04498/04497 दिल्ली जं0-दरभंगा-दिल्ली जं स्पेशल एक्सप्रेस मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ,गोंडा, गोरखपुर, पनीहावा, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

5…04121/04122 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस
04121 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 22.11.2020 को प्रयागराज से रात्रि 11.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04122 आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 23.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

04121/04122 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस मार्ग में फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, टुण्डला और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Back to top button