भाई अक्षत रनौत की शादी का जमकर लुत्फ उठा रही कंगना रनौत

चाहे वह रेडी रेड कार्पेट्स फ्लोर स्वीपिंग गाउन पहनें हो या फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल में कांजीवरम साड़ी, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का स्टाइल हर बार सबसे हटकर होता है। अपने विवादित बयानों के अलावा अपने फैशनेबल अवतारों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड की क्वीन इन दिनों अपने छोटे भाई यानी अक्षत रनौत की शादी का जमकर लुत्फ उठा रही हैं। एक तरफ जहां एक्ट्रेस के भाई की शादी की तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ कंगना का जड़ाऊ राजस्थानी थीम वाला ब्लू लहंगा सुर्खियों में है। इस डिज़ाइनर लहंगे में एक्ट्रेस को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि वह पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक लग रही हैं।

लहंगे में लगीं बला की सुंदर

अपने भाई अक्षत रनौत की शादी के मुख्य कार्यक्रम के लिए कंगना ने फेमस फैशन डिज़ाइनर अनुराधा वकिल का डिज़ाइन किया हुआ जड़ाऊ लहरिया लहंगा पहना था, जिसमें अभिनेत्री की सुंदरता देखते ही बन रही थी। एक्ट्रेस के लहंगे में टेक्सटाइल इफेक्ट के साथ बॉर्डर के चारों ओर बोर इंट्रैक्ट गोल्डन ज़री एम्ब्रोडरी को उकेरा गया है, जिसके साथ बैंगनी रंग की कशीदाकारी ब्लाउज एकदम परफेक्ट थी। यही नहीं, इस कस्टममेड लहरिया लहंगे में हेम के साथ गोल्फ कशीदाकारी बेल्ट को जोड़ा था, जिसके साथ जालीदार दुपट्टा अभिनेत्री की सुंदरता में चार चांद लगा रहा था।

वैसे तो कंगना के इस लहंगे में वह सब कुछ था, जो एक्ट्रेस को अट्रैक्टिव लुक देने में कोई कोताही नहीं बरत रहा था। लेकिन लहंगे को दिलचस्प ट्विस्ट देने के लिए दुपट्टे पर माइक्रो प्रिंट के साथ गोटा पट्टी वाला बॉर्डर एकदम कमाल था। यही नहीं, दुपट्टे के बॉर्डर पर पैच वर्क के साथ जड़ाऊ काम को उकेरा गया था, जो दूर से ही लोगों का ध्यान खींचने के लिए काफी था। कंगना रनौत ने अपने भाई की शादी में पहने ऐसे कपड़े, जिन्हें हर लड़की एक बार जरूर पहनना चाहेगी।

कैसा था ओवरऑल लुक
कंगना रनौत के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने इस लहरिया जड़ाऊ लहंगे के साथ मैचिंग की जूलरी को पहना था, जिसे खासतौर पर एक्ट्रेस के लिए फेमस फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची ने डिज़ाइन किया था। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए कंगना ने सटल मेकअप के साथ स्मोकी आईज, बीमिंग हाइलाइटर, न्यूड लिप्स और बालों को मिडिल पार्टेड बन में बनाते हुए लाल गुलाबों के फूलों से सजाया था। यही नहीं, अपने लुक में एक्स्ट्रा ग्लैम जोड़ने के लिए कंगना ने पन्ना जड़ाऊ स्टेटमेंट चोकर के साथ मैचिंग के ड्रापडाउन इयरिंग्स और माथा टीका से स्टाइल किया था।

कीमत भी है शानदार
जिस कस्‍टम मेड बांधनी लहंगे को पहन कंगना यूं इतरा रही थीं, उसे अपनी अलमारी का हिस्सा बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है। कंगना रनौत का ओवरऑल लुक को कॉपी करने के लिए आपको एक दो लाख नहीं बल्कि पूरे 61 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे। जी हां, कंगना का यह डिज़ाइनर लहरिया लहंगा करीब 16 लाख रुपए तक का है तो वहीं सब्यसाची की जड़ाऊ जूलरी की कीमत 45 लाख रुपए है। बोल्ड ड्रेसेस से लेकर साड़ी तक, 15 सालों में इतना बदल गया कंगना रनौत का फैशन

तैयार होने में लगा इतना समय
बता दें कि कंगना रनौत के इस जड़ाऊ प्रिंट वाले लहंगे को तैयार करने में करीब 14 महीने का समय लगा था। जिस पर गुजरात बेस्ड फैशन डिज़ाइनर अनुराधा वकील ने बांधनी डिजाइनिंग को बेहद बारीकी से दिन-रात एक करके उकेरा था। यही नहीं, यह डबल शेडेड कशीदाकारी लहंगा कंगना को सबसे सुंदर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था। 

Back to top button