2022 की जगह 2023 में होगा टूर्नामेंट, ICC ने किया महिला टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव

 नई दिल्ली 
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव किया है। साउथ अफ्रीका में नवंबर 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप को तीन महीने आगे बढ़ा दिया गया है और अब यह टूर्नामेंट फरवरी 2023 में खेला जाएगा। इससे पहले, आईसीसी ने कोरोना वायरस के चलते 50 ओवर के वर्ल्ड कप को भी साल 2021 में स्थगित करके 2022 में करवाने का फैसला किया था। 
 
आईसीसी ने बताया है कि साल 2022 में महिला क्रिकेट में दो बड़े टूर्नामेंट पहले से ही तय हैं, और साल 2023 में कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं है, इसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। 2022 की शुरुआत में महिला क्रिकेट का 50 ओेवर का वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसे पहले साल 2021 में करवाने की तैयारी थी। इसके साथ ही, जुलाई 2022 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। कुछ दिन पहले ही आईसीसी ने इस बात का ऐलान किया था कि महिला क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शुमार किया गया है। 

महिला टी20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था, जहां फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 85 रनों से हराकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम महिला टी20 क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीम मानी जाती है, कंगारू टीम आईसीसी की इस ट्रॉफी को 5 बार अपने नाम कर चुकी है। महिला क्रिकेट का पहला टी20 विश्व कप साल 2009 में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर चैंपियन बनी थी। 

Back to top button